NLS स्पेशलआस्था- धर्मखास-खबरनिमाड़ खबरन्यूज़ब्रेकिंगमध्यप्रदेशराजकाज

NEWS Leaders : शिव डोला की महत्वपूर्ण खबरें, देखिए लीडर्स, प्रशासनिक तैयारियाँ जोरों पर, शिव डोले में दो से तीन लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना

NEWS Leaders : शिव डोला की महत्वपूर्ण खबरें, देखिए लीडर्स, प्रशासनिक तैयारियाँ जोरों पर, शिव डोले में दो से तीन लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना

●》शिवडोला पर्व के दौरान शांति व कानून व्यवस्था के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त.》
●》पंजाब का गतका दल एवं दिल्ली का भांगड़ा एवं गिद्दा दल देगा शिवडोला में प्रस्तुति.》
●》शिवडोला चल समारोह के दौरान प्रत्येक झांकी के साथ अधिकारी रहेंगे तैनात.》

खरगोन : न्यूज लीडर्स

खरगोन नगर में 11 अगस्त 2025 को शिवडोला पर्व का आयोजन किया जाएगा और चल समारोह निकाला जाएगा। जिसमें 2 से 3 लाख श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

●》शांति व्यवस्था के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी नियुक्त.》》

इस अवसर पर सुरक्षा, कानून व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन द्वारा वृहद व्यवस्थाएँ की गई हैं। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अपर जिला दंडाधिकारी श्रीमती रेखा राठौर होंगी। इस दौरान सम्पूर्ण नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी नियुक्त भी किए गए हैं। पुलिस कंट्रोल रूम व कोतवाली क्षेत्र की ज़िम्मेदारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह को दी गई है। सिद्धनाथ महादेव मंदिर से बावड़ी बस स्टैंड तक के मार्ग पर डिप्टी कलेक्टर श्री प्रताप कुमार अगास्या तथा प्रभारी नायब तहसीलदार श्री संतोष पाटील तैनात रहेंगे।

बीटीआई रोड-आनंद नगर से बावड़ी तक की देखरेख संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी करेंगी। संपूर्ण खरगोन नगर में कानून व्यवस्था के प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री बी.एस. कलेश एवं तहसीलदार श्री दिनेश सोनरतिया के पास रहेगा। तालाब चौक से पोस्ट ऑफिस चौराहा तक डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूर्वा मंडलोई एवं प्रभारी नायब तहसीलदार श्री प्रदीप सिंगलू को सौंपी गई है। बावड़ी बस स्टैंड से गायत्री मंदिर तिराहा क्षेत्र तक प्र. तहसीलदार श्री प्रताप सिंह अजनार और नायब तहसीलदार श्री विजय उपाध्याय की ड्यूटी रहेगी।

इसी प्रकार गायत्री मंदिर से फव्वारा चौक, श्रीराम धर्मशाला होते हुए बिस्टान रोड तिराहा तक प्रभारी तहसीलदार श्री सुंदरलाल ठाकुर और भू-अभिलेख अधीक्षक श्री खुमान सिंह चौहान की निगरानी रहेगी। बिस्टान रोड़ तिराहा से श्रीकृष्ण टॉकीज तिराहा से पोस्ट ऑफिस चौराहा क्षेत्र में तहसीलदार श्री महेंद्रसिंह दांगी तथा प्रभारी नायब तहसीलदार श्री सरदारसिंह मंडलोई व्यवस्था बनाए रखेंगे। वहीं पोस्ट आफिस चौराहा से गोल बिल्डिंग से झंडा चौक तक तहसीलदार श्री संजय चौहान और प्रभारी नायब तहसीलदार श्री पुनिया परमार तैनात रहेंगे। झण्डा चौक से सिद्धनाथ महादेव मंदिर तक की ड्यूटी प्रभारी तहसीलदार श्री अंतरसिंह कनेश की रहेगी।

समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे 11 अगस्त को प्रातः 8 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक अपने नियत स्थलों पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहें और सौंपे गए दायित्वों का पूर्ण रूप से निर्वहन करेंगे। साथ ही समय-समय पर जिला दंडाधिकारी व नोडल अधिकारी को कार्यक्रम की वस्तुस्थिति से अवगत कराते रहें।

NEWS Leaders : पंजाब का गतका दल एवं दिल्ली का भांगड़ा एवं गिद्दा दल देगा शिवडोला में प्रस्तुति

खरगोन : न्यूज लीडर्स

06 अगस्त 2025। 11 अगस्त सोमवार को निकलने वाले भव्य शिवडोले में पंजाब का गतका दल एवं दिल्ली का भंगड़ा एवं गिद्दा दल अपनी प्रस्तुति देगा। सार्वजनिक श्रावण मास उत्सव समिति के सचिव एवं पंजाबी साहित्य अकादमी भोपाल के क्षेत्रीय समन्वय संयोजक सरदार कमलजीत सिंह गांधी ने बताया कि अकादमी के निदेशक सरदार इंद्रजीत सिंहजी खनूजा के नेतृत्व में शिव डोला में युद्धकला गतका एवं पंजाब के पारंपरिक नृत्य गिद्दा एवं भांगड़ा प्रस्तुति पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा सनावद रोड पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बहार अस्थायी मंच लगाकर की जावेगी।

इस आयोजन में श्री गुरुसिंघ सभा खरगोन एवं सार्वजनिक श्रावण मास शिवडोला उत्सव समिति का विशेष सहयोग प्राप्त होगा श्री गुरुसिंघ सभा के संरक्षक सरदार मंजीत सिंह चावला, प्रधान सरदार हरचरण सिंह भाटिया, लंगर कमेटी प्रधान जसबीर सिंह भाटिया, शिवडोला समिती अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी ने निमाड़ की जनता से इन प्रस्तुतियों का आनंद लेने की अपील की है।

NEWS Leaders : शिवडोला चल समारोह के दौरान प्रत्येक झांकी के साथ अधिकारी रहेंगे तैनात

खरगोन : न्यूज लीडर्स

खरगोन नगर में 11 अगस्त 2025 को शिवडोला पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर परचल समारोह निकाला जाएगा, जिसमें लगभग 2 से 3 लाख श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना है। इस दौरान संपूर्ण नगर में कानून एवं शांति व्यवस्था सहित समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियाँ की जा रही हैं।

अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रेखा राठौरा द्वारा आदेश जारी कर 30 से अधिक वरिष्ठ जिला अधिकारियों को प्रत्येक झांकी के साथ तैनात किया गया है। इन अधिकारियों में खनिज अधिकारी श्री सावनसिंह चौहान, जिला योजना अधिकारी श्री संतोष पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री शैलेन्द्र कानुडे, जिला खेल अधिकारी सुश्री पवी दुबे, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री हरेसिंह मुवेल सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। इन सभी अधिकारियों को पर्व के दौरान चल समारोह की निगरानी एवं व्यवस्थाओं को बनाए रखने का दायित्व होगा।

सभी नियुक्त अधिकारियों को 10 अगस्त 2025 को ही अपने-अपने निर्धारित स्थलों का भ्रमण कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करना होगा। साथ ही आयोजन समाप्ति तक सभी अधिकारी अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहेंगे तथा समय-समय पर कार्यक्रम की वस्तुस्थिति से जिला दण्डाधिकारी एवं अपर जिला दण्डाधिकारी को अवगत कराते रहेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!