NEWS Leaders : कैसा रहेगा 07 अगस्त 2025 गुरुवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 07 अगस्त 2025 गुरुवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 07 अगस्त गुरुवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.

आज का पंचांग 07/08/25, संवत 2082 मास श्रावण पक्ष शुक्ल तिथि त्रयोदशी 14.27 बजे बाद में चतुर्दशी नक्षत्र पूर्वा षाढा 14.00 बजे, बाद में उत्तराषाढा योग विषकुम्भ 06.41 बजे बाद में प्रीति करण तैतील 14.27 बजे बाद में गर चन्द्रमा धनु 20.10 बजे तक बाद में मकर राशि पर

●》मेष :- आज किसी की सलाह से धन लाभ होगा व्यापार में समस्या समाप्त होगी जीवन साथी के साथ बाहर घूमने जा सकते हो.
●》वृषभ :- आज घरेलू जिंदगी खुशनुमा रहेगी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा मांगलिक कार्य में सहभागी बनेगें मेहमान आ सकते है.
●》मिथुन :- आज मित्र आपके सहयक होंगे कारोबार में वृद्धि होगी घर पर शुभ कार्य हो सकता हे दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा मन प्रसन्न रहेगा.
●》कर्क :- आज निवेश में सावधानी रखें यात्रा से आय के स्रोत खुलेंगे बाहरी लोगों की सलाह मनने से बचें घर में खुशी की बात बन सकती है.

●》सिंह :- आज घर में गलतफहमी के कारण आपसी मनमुटाव हो सकता है व्यापार में कुछ रूकावट के चांस है पत्नी की तबियत बिगड़ सकती है.
●》कन्या :- आज मौजमस्ती के खर्च ज्यादा होगा व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा नई खुश खबर से मन प्रसन्न रहेगा आर्थिक लाभ होगा.
●》तुला :- आज जीवन की समस्या से परेशान रहेंगे घर वालों का असहयोग रहेगा व्यापार में हानि के चांस है धन की कमी रहेगी.
●》वृश्चिक :- आज पुराना उधार समस्या पैदा कर सकता है अपना राज किसी को बताने से बचें व्यवसाय में अवरोध आ सकता है.

●》धनु :- आज कार्यक्षेत्र में बड़े लोगों का दबाव मन को अशांत करेगा आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है दाम्पत्य जीवन में खटपट रहेगी.
●》मकर :- आज तबियत की चिंता समाप्त होगी घर में शुभ कार्य सम्पन्न होगा आर्थिक स्थिति में सुधार होगा जीवन साथी के साथ घूमने जा सकते हो.
●》कुम्भ :- आज भागमभाग ज्यादा रहेगी जीवन में आ रही परेशानी दूर होगी जीवन साथी के साथ ख़ुशी के पल बितेंगे समय अनुकूल है.
●》मीन :- आज जमीन जायदाद से संबंधित कार्य बाधित होंगे व्यापार में हानि के चांस हे घरेलू समस्या बनी रहेगी हर कार्य बाधित होंगे.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
