NEWS Leaders : कैसा रहेगा 06 अगस्त 2025 बुधवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 06 अगस्त 2025 बुधवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 06 अगस्त बुधवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.

आज का पंचांग 06/08/25, संवत 2082 मास श्रावण पक्ष शुक्ल तिथि.द्वादशी 14.08 बजे, बाद में त्रयोदशी नक्षत्र मूल 12.59 बजे तक बाद में पूर्वा षाढा योग वैधृति 07.16 बजे
तक बाद में विषकुम्भ करण बालव 14.07 बजे तक बाद में कौलव चन्द्रमा धनु राशि पर

●》मेष :- आज आपके सभी कार्य समय पर पूर्ण होंगे विद्यार्थियों को अच्छी सफलता मिलेगी व्यापार में धन लाभ होगा समय अनुकूल है.
●》वृषभ :- आज प्रेम संबंधों में थोड़ी परेशानी आसकती हे कोर्ट केश में विजय मिल सकती है व्यवसाय अच्छा चलेगा मन प्रसन्न रहेगा.
●》मिथुन :- आज कार्यक्षेत्र में सफलता के अवसर मिलेंगे नया मकान बना सकते हो पुराना निवेश आज लाभ देगा दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा.
●》कर्क :- आज परिवार में आपसी कड़वाहट रह सकती है मेहमान आ सकते है व्यापार में धन हानि के चांस है सावधान रहें.

●》सिंह :- आज बाहरी लोगों से दुरी बना कर रखें आपसी वैमनस्य घर में बन सकता है आर्थिक मोर्चे पर असफलता हाथ लगेगी मन उदास रहेगा.
●》कन्या :- आज बच्चों का व्यवहाऱ आपके प्रति अच्छा रहेगा व्यापार में नया सहयोगी मिल सकता हे दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा.
●》तुला :- आज आपको शुभ समाचार मिल सकता है व्यवसाय में तरक्की के अच्छे अवसर मिलेंगे भूमि भवन या वाहन का लाभ मिल सकता है.
●》वृश्चिक :- आज परिवार के लोगों के साथ बाहर घूमने जा सकते हो बच्चों के विवाह की समस्या का समाधान मिल सकता है धन लाभ होगा.

●》धनु :- आज आपको लक्ष की प्राप्ति होगी घर पर शुभ कार्य हो सकता है आर्थिक स्थिति में सुधार होगा मन प्रसन्न रहेगा समय अनुकूल है.
●》मकर :- आज कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के चांस है प्रेम प्रसंग में गड़बड़ी के योग है किसी व्यक्ति के बहकावे में आकर अपना नुकसान कर सकते हो.
●》कुम्भ :- आज परिवार के लोगों के साथ मौजमस्ती भर दिन बीतेगा आर्थिक सफलता मिलेगी व्यापार में अच्छा लाभ होगा.
●》मीन :- आज आपको समाज में सम्मान मिल सकता है कार्यक्षेत्र मे थोड़ी असंतुष्टि रहेगी धन के लिए काफ़ी मेहनत करना पड़ सकती है.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
