NEWS Leaders : कैसा रहेगा 16 जुलाई 2025 बुधवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 16 जुलाई 2025 बुधवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 16 जुलाई बुधवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.

आज का पंचांग 16/07/25 बुधवार, संवत 2082 मास श्रावण पक्ष कृष्ण तिथि षष्ठी 21.01 बजे, नक्षत्र उत्तरा भाद्रपद 28.49 बजे तक, योग शोभन 11.55 बजे तक बड़ में अतिगंड करन गर 09.51 बजे तक बाद में वनिज चन्द्रमा मीन राशि पर

●》मेष :- आज आत्म विश्वास चरम पर रहेगा व्यापार में लाभ के अवसर मिलेंगे जीवन साथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे मन प्रसन्न रहेगा.
●》वृषभ :- आज कार्यक्षेत्र में व्यस्तता रहेगी लेकिन लाभ के अवसर अच्छे मिलेंगे रिश्तेदारों से शुभ समाचार मिलेंगे यात्रा पर जा सकते हो.
●》मिथुन :- आज फलतू खर्च पर लगाम रखें परिवार में मांगलिक कार्य की योजना बन सकती है व्यापार में समय अच्छा है धन लाभ होगा.
●》कर्क :- आज भवनाओं पर नियंत्रण रखें व्यापार में सफलता के लिए कड़ी मेहनत करना पड सकती है मानसिक अशांति रहेगी.

●》सिंह :- आज का दिन बहुत ही अच्छा रहेगा समाज में सम्मान मिलेगा व्यापार में अनुकूलता रहेगी पत्नी की तबियत में सुधार होगा.
●》कन्या :- आज तबियत बिगड सकती है आर्थिक लाभ के चांस है घर पर मेहमान आ सकते है बच्चों का विवाह हो सकता है समय मिलाजुला रहेगा.
●》तुला :- आज निर्णय लेने में जल्दबाजी नहीं करें मन विचलित रह सकता है व्यापार में समय गड़बड़ है दाम्पत्य जीवन में संघर्ष रहेगा.
●》वृश्चिक :- आज जीवन साथी का सहयोग मिलेगा निवेश में लाभ मिलेगा व्यापार में नया काम शुरू होगा रिश्तेदारों से मन की बात होगी.

●》धनु :- आज यात्रा के योग बन रहे है घर पर मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा दाम्पत्य जीवन में सुखद अहसास रहेगा मन प्रसन्न रहेगा.
●》मकर :- आज आर्थिक मामले में चिंता रह सकती है पुराने मामले में हार का सामना करना पड़ेगा व्यापार में समय गड़बड़ है सावधान रहें.
●》कुम्भ :- आज आपका कोई करीबी नाराज हो सकता है अपनी वाणी पर संयम रखें वाद विवाद से बचें माता जी की तबियत मे खराबी होगी.
●》मीन :- आज परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा व्यापार में लाभ के अवसर मिल सकते है जीवन साथी प्रसन्न रहेगा धन लाभ होगा.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
