NEWS Leaders : कैसा रहेगा 13 जुलाई 2025 रविवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 13 जुलाई 2025 रविवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 13 जुलाई रविवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.

आज का पंचांग 13/07/25 रविवार,संवत 2082 मास श्रावण पक्ष कृष्ण तिथि तृतीया 25.02 बजे तक, नक्षत्र श्रवण 06.51 बजे तक, बाद में धनिष्ठा योग प्रीति 17.19 बजे तक, करन वनिज 13.26 बजे तक, बाद में विष्टि चन्द्रमा मकर राशि पर.18.52 बजे तक बाद में कुम्भ राशि पर

●》मेष :- आज का दिन मिला जूला रहेगा आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी घर पर टेंशन रह सकता है तबियत बिगड सकती है धन हानि होगी.
●》वृषभ :- आज रिश्तेदारों से संबंध बिगड़ सकते है व्यापार में धन हानि के चांस है जीवन साथी से संबंध आनंद के रहेंगे यात्रा पर जा सकते हो.
●》मिथुन :- आज अपने कामकाज पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए व्यापार में धोखा मिल सकता है दाम्पत्य जीवन में कड़वाहट आ सकती है.
●》कर्क :- आज कार्यक्षेत्र में आमदनी बड़ सकती है घर पर मांगलिक कार्य की रुपरेखा बन सकती है मेहमान आ सकते है.

●》सिंह :- आज आपको कड़ी मेहनत करना पड़ेगी धन लाभ में कमी रहेगी किसी के बहकावे में आकर घर में अशांति होगी.
●》कन्या :- आज आपका भरोसा टूट सकता है व्यवसाय में हानि होगी जीवन साथी भी विपरीत कार्य करेगा मन में उदासी रहेगी.
●》तुला :- आज आपको तनाव की स्तिथि का सामना करना पड़ सकता है व्यापार में गड़बड़ी होगी घर में परेशानी आ सकती है.
●》वृश्चिक :- आज समय आपके पक्ष में रहेगा लेनदेन में अच्छा लाभ होगा रिश्तेदारों से पुराना विवाद हल होगा मन प्रसन्न रहेगा.

●》धनु :- आज कार्य क्षेत्र में सहकर्मी से विवाद हो सकता है आर्थिक हानि के चांस है आपसी वाद विवाद से बचें वाहन से सावधान रहें.
●》मकर :- आज गुप्त शत्रु आपका नुकसान कर सकते है परिवार में बड़े बुजुर्ग की तबियत बिगड़ सकती है आर्थिक हानि के चांस है.
●》कुम्भ :- आज आपके परिवार में नया सदस्य जुड़ सकता है आपसी मतभेद दूर होंगे आर्थिक योजना सफल होगी समय ठीक है.
●》मीन :- आज कार्यक्षेत्र में आ रही रूकावट दूर होगी आर्थिक उन्नति के मार्ग खुलेंगे नया कामकाज शुरू होगा यात्रा लाभकारी रहेगी.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
