
NEWS Leaders : कैसा रहेगा 05 जुलाई 2025, शनिवार को आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 05 जुलाई 2025, शनिवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.

आज का पंचांग 05/07/25 शनिवार संवत 2082 मास अषाढ पक्ष शुक्ल, तिथि दशमी 18.58 बजे तक, नक्षत्र स्वाति 19.50 बजे तक योग सिद्ध 20.34 बजे तक करण गर 18.58 बजे तक चन्द्रमा तुला राशि पर

●》मेष :- आज विदेशी व्यापार में हानि के चांस है घर पर आपसी विवाद गहरा सकता है अपनी वाणी पर संयम रखें धन हानि के होगी.
●》वृषभ :- आज पूरा दिन शांति से बीतेगा व्यापार में धन लाभ के चांस है दाम्पत्य जीवन सुखद अहसास देगा मेहमान आ सकते है.
●》मिथुन :- आज तबियत बिगड सकती है लेनदेन में सावधानी रखें आर्थिक स्थिति मे गड़बड़ी होगी जीवन साथी की तबियत बिगड सकती है.
●》कर्क :- आज लम्बे समय से आ रही बीमारी से निजात मिल सकती है घर में कुछ खर्च ज्यादा होगा आर्थिक स्थिति स्थिर रहेगी.

●》सिंह :- आज कार्यक्षेत्र में आपका पद बड़ सकता है व्यापारी वर्ग का समय अच्छा है अचानक धन लाभ होगा घर में वैभव बड़ेगा.
●》कन्या :- आज आप कहीं बाहर घूमने जा सकते है पुराना मित्र मिल सकता है धन लाभ अच्छा होगा पत्नी की तबियत में सुधार होगा.
●》तुला :- आज आसपास के लोगों का अच्छा सहयोग मिलेगा शत्रु पक्ष कमजोर रहेगा घर पर मांगलिक कार्य की रुपरेखा बन सकती है.
●》वृश्चिक :- आज आपको समाज की आलोचना का सामना करना पड़ सकता है घरेलू रंजिश के कारण नुकसान हो सकता है शांत रहें.

●》धनु :-आज धन खर्च अधिक होगा परिवारिक कार्यों मे थोड़ी तकलीफ आ सकती है पत्नी की तबियत बिगड सकती है मन उदास रहेगा.
●》मकर :- आज प्रेम संबंध में हल्की बातचीत तकलीफ देगी आर्थिक हानि हो सकती है परिवार में किसी की तबियत खराब होगी.
●》कुम्भ :- आज कार्यक्षेत्र में आपकी तारीफ होगी परिवार के साथ बाहर घूमने जा सकते हो मामा से मुलाक़ात होगी समय अनुकूल है
●》मीन :- आज प्रेम सबंधों में सफलता मिल सकती है व्यापार में नया अनुबंध हो सकता है आर्थिक स्थिति मे सुधार होगा भूमि का लाभ होगा.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
