NLS स्पेशलनिमाड़ खबरन्यूज़ब्रेकिंगमध्यप्रदेशराजकाजलाईव चेनल

NEWS Leaders : कलेक्टर लिंबई ग्राम पहुंची, वन्य प्राणी के हमले से घायल एवं मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर अधिकारियों को दिये निर्देश

NEWS Leaders : कलेक्टर लिंबई ग्राम पहुंची, वन्य प्राणी के हमले से घायल एवं मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर अधिकारियों को दिये निर्देश

न्यूज लीडर्स : बड़वानी

राजपुर क्षेत्र में अज्ञात वन्य प्राणी के हमले से कोहराम मचा है। कई मौतों के बात भी अज्ञात वन्य प्राणी को नहीं पकड़ा जाने के बाद क्षेत्र में दहशत है। वन विभाग की लापरवाही से स्थिति में नियंत्रण न होने के बाद प्रदर्शन भी हुए।

●》कलेक्टर मृतक परिवार से मिली.》》

कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर सोमवार को राजपुर तहसील के ग्राम लिम्बई पहुंच अज्ञात वन्य प्राणी के हमले से घायल ग्रामवासियों एवं मृतक परिजनों से मिलकर घायल नागरिकों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेकर अज्ञात वन्य प्राणी के संबंध में चर्चा कर उन्हे शासन से नियमानुसार मिलने वाली हरसंभव सहायता के संबंध में आश्वस्त किया।

●》कलेक्टर ने स्वास्थ्य परीक्षण के दिये निर्देश.》》

इस दौरान खण्डवा से आई चिकित्सकों की टीम से घायलों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। स्वास्थ्य विभाग को उपचार में लापरवाही न बरती जाने एवं वन्य प्राणी के हमले से घायल होने पर सम्पूर्ण टीकाकरण करवाया जाने के लिए निर्देश दे कर प्रतिदिन ग्राम में आकर घायलों की मानीटरिंग करे एवं उन्हे आवश्यक उपचार प्रदान किया जाये।

कलेक्टर ने वन विभाग के अधिकारियों से कहा की स्टाफ बढ़ाकर ग्राम में पिंजरा रखवाये एवं निगरानी बढ़ाते हुए कैमरा लगवाया जाये।

●》और अंत में.》》

इस दौरान एसडीएम बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत, सीएमएचओ डॉ. सुरेखा जमरे, सिविल सर्जन डॉ. अनिता सिंगारे, वन विभाग के अधिकारी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!