NEWS Leaders : गौवंश की तस्करी में लिप्त तीन व्यक्तियों पर कलेक्टर ने की NSA कार्रवाई, तीन माह जेल में बंद रखने का आदेश

NEWS Leaders : गौवंश की तस्करी में लिप्त तीन व्यक्तियों पर कलेक्टर ने की NSA कार्रवाई, तीन माह जेल में बंद रखने का आदेश
न्यूज लीडर्स : खरगोन

आये दिनो गौवंश की तस्करी की बे-लगाम आरोपों के बाद जिला प्रशासन खरगोन ने गौवंश तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के प्रतिवेदन पर गौवंश तस्करी में लिप्त तीन व्यक्तियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-1980 के तहत कार्रवाई कर तीन-तीन माह के लिए केंद्रीय जेल में बंद रखने के आदेश दिए हैं।

●》गौवंश तस्करों को तीन माह के लिए मिली जेल.》》
थाना गोगावां के अंतर्गत ग्राम देवलगांव घुघरिया खेड़ी के 29 वर्षीय आशिक पिता हबीब मंसूरी एवं थाना चैनपुर के अंतर्गत ग्राम मुंडिया के 50 वर्षीय छगन पिता झेतरा को तीन-तीन माह के लिए केंद्रीय जेल इंदौर में बंद रखने का आदेश दिया गया है। इसी प्रकार गोगांव थाना के अंतर्गत ग्राम सतवाड़ी हाल मुकाम नाथ बेड़ी निवासी 38 वर्षीय सलीम पिता हमीद मंसूरी को तीन माह की अवधि के लिए केंद्रीय जेल उज्जैन में बंद रखने का आदेश दिया गया है।

●》और अंत में.》》
गौवंश की तस्करी में लिप्त इन व्यक्तियों की आपराधिक गतिविधियों के कारण जिले के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना को देखते हुए इनके विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम-1980 (एन एस ए) के तहत कार्यवाही की गई है और उन्हें तीन माह की अवधि के लिए केंद्रीय जेल में बंद रखने का आदेश दिया गया है।
