News Leaders Congress : रुठों को मनाने की कवायद शुरु, सोनिया गांधी से असंतुष्ट नेता गुलाम नबी आजाद मिले

रुठों को मनाने की कवायद शुरु, सोनिया गांधी से असंतुष्ट नेता गुलाम नबी आजाद मिले
“नेतृत्व पर कोई सवाल ही नहीं था, सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद बोले गुलाम नबी आजाद”
राष्ट्रीय : न्यूज़ लीडर्स
पांच राज्यों में मिली पराजय के बाद कांग्रेस हाईकमान सुरक्षात्मक सियासी खेल खेलने में आ गया है। गुलाम नबी आजाद सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे हैं, सोनिया और आजाद की इस मुलाकात को नाराज नेताओं को मनाने की कोशिशों के तौर पर देखा जा रहा है

पार्टी अध्यक्ष के साथ मुलाकात के बाद गुलाम नबी आजाद ने मीडिया से कहा कि, ‘यह आपके लिए खबर हो सकती है लेकिन यह अध्यक्ष के साथ एक नियमित, सामान्य बैठक थी। इस बात पर चर्चा की गई कि कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर आगामी चुनावों की तैयारी कैसे कर सकती है। नेतृत्व पर कोई सवाल ही नहीं था।सीडब्ल्यूसी में किसी ने भी सोनिया गांधी को पद छोड़ने के लिए नहीं कहा था।

▪︎और अंत में.》
दरअसल, पांच राज्यों में चुनावी हार के बाद G-23 समूह सक्रिय हो गया है। बीते एक हफ्ते में G-23 की तीन बैठकें हो चुकी है। इनमें दो बैठकें CWC की बैठक के बाद हुई है।
