NLS स्पेशलखास-खबरनिमाड़ खबरन्यूज़ब्रेकिंगमध्यप्रदेशराजकाजराष्ट्रीय
NEWS Leaders : ‘आज बज उठेगा सायरन’, शाम 7 बजे, सतर्कता के लिए सायरन टेस्टिंग, जिला प्रशासन ने भयभीत न होने की अपील की

NEWS Leaders : ‘आज बज उठेगा सायरन’, शाम 7 बजे, सतर्कता के लिए सायरन टेस्टिंग, जिला प्रशासन ने भयभीत न होने की अपील की
बड़वानी : न्यूज लीडर्स
आपातकालीन स्थिति में लोगों को सतर्क करने के लिए सायरन की टेस्टिंग होगी। जिला प्रशासन बडवानी ने नागरिको से भयभीत न करने की अपील की है।

बड़वानी मुख्यालय पर शासन के निर्देशानुसार नागरिक सुरक्षा एवं आंतरिक सुरक्षा हेतु एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन द्वारा आपातकालीन स्थिति में शहर के नागरिकों को सतर्क करने के लिए नगर पालिका परिषद बड़वानी की भवन में सायरन सिस्टम स्थापित किया हैं।

“सायरन टेस्टिंग 12 मई को शाम 7 बजे प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में की जाएगी”
जिला प्रशासन का सभी नागरिकों से अपील है कि यह सिर्फ ट्रायल मात्र है इसीलिए किसी भी प्रकार से भयभीत या पैनिक ना हो।
