NEWS Leaders : कैसा रहेगा 18 अप्रैल 2025 शुक्रवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 18 अप्रैल 2025 शुक्रवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 18 अप्रैल शुक्रवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स

आज का पंचांग 18. 04. 2025 शुक्रवार संवत 2082 मास वैशाख पक्ष कृष्ण तिथि पंचमी 17.06 बजे, नक्षत्र ज्येष्ठा 08.19 बजरंग तक बाद में मूल योग परिध 25.
06 बजे, करण तैतूल 17.06 बजे,चन्द्रमा वृश्चिक राशि पर 08.19 बजे, बाद धनु राशि में
●》मेष :- आज की दिनचर्या काफ़ी अच्छी रहेगी व्यापार में लाभ के चांस रहेंगे जीवन साथी से प्रेम प्रसंग अच्छा होगा समय अनुकूल है.
●》वृषभ :- आज आप लोगों से झगड़ा कर सकते है इसलिए अपने आप पर नियंत्रण रखें आर्थिक हानि के चांस है घर में भी अशांति रहेगी.
●》मिथुन :- आज तबियत बिगड़ सकती है व्यवसाय में भी कुछ तकलीफ आसकती है दाम्पत्य जीवन में अशांति रहेगी धन हानि के चांस है.
●》कर्क :- आज कम मेहनत में ज्यादा लाभ होगा घरेलू महंगे उपकरण खरीद सकते हो जीवन साथी के साथ बाहर घूमने जा सकते हो.
●》सिंह :- आज प्रेम संबंध के कारण घर में तनाव हो सकता है व्यापार में आर्थिक हानि के चांस है स्वयं की तबियत में खराबी आ सकती है.
●》कन्या :- आज करीबी संबंधी से रिश्ते ख़राब हो सकते है आलस्य के कारण व्यापार में नुकसान होगा घर में पत्नी से अनबन होगी सावधान रहें.

●》तुला :- आज घर के लोगों की जिद के आगे आपको झुकना पड़ेगा फिजूल पैसों का खर्च ज्यादा होगा पत्नी आपके विपरीत होगी.
●》वृश्चिक :- आज बड़े अधिकारी आपके पक्ष मे निर्णय देंगे जीवन साथिके ऊपर आज विशेष खर्च करना पड़ेगा कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी.
●》धनु :- आज अल्प बुद्धि के लोगों से दूर रहें व्यापार में नरम गरम स्थिति रहेगी जीवन साथी का भरपूर साथ मिलेगा धन की कमी दूर होगी.
●》मकर :- आज आपका मनोबल उच्च रहेगा कार्यक्षेत्र में धीरे धीरे सुधार होगा मित्रों का सहयोग अच्छा मिलेगा घर में खुशियां आवेगी.
●》कुम्भ :- आज कार्यक्षेत्र में अधीनस्थ कर्मचारी आपको परेशान करेंगे घर में बड़े बुजुर्ग की तबियत बिगड़ सकती है मित्रों से मिलाप होगा.
●》मीन :- आज महत्वपूर्ण विषय पर सकरात्मक निर्णय होगा जिससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
