NEWS Leaders : कैसा रहेगा 16 अप्रैल 2025 बुधवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 16 अप्रैल बुधवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स
आज का पंचांग 16. 04. 2025 बुधवार
संवत 2082 मास वैशाख पक्ष कृष्ण तिथि
तीज 13.16 बजे तक बाद में चतुर्थी नक्षत्र
अनुराधा 29.54 बजे, योग व्यतिपात 24.
17 बजे, करन विष्टि 13.16 बजे तक बाद
में बब चन्द्रमा वृश्चिक राशि पर

●》मेष :- आज का दिन उत्साह से भरा रहेगा नया काम मिल सकता है आर्थिक स्थिति में सुधार होगा जीवन साथी सकारात्मक रहेगा.
●》वृषभ :- आज आर्थिक स्थिती सुधरेगी घर में किस खास विषय पर चर्चा कर सकते हो व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा मेहमान आ सकते है.
●》मिथुन :- आज यात्रा के योग बन रहे है मेहनत ज्यादा होने से तबियत बिगड़ सकती है आर्थिक मामले में आज असफल रह सकते हो.
●》कर्क :- आज आत्म विश्वास बड़ा हुआ रहेगा व्यापार में समय अनुकूल है भूमि भवन या वाहन का लाभ मिल सकता है तबियत का ध्यान रखें.
●》सिंह :- आज अपने आप पर काबू रखें मन को शांत रखे धन हानि के चांस है जीतना सोचोगे उतना काम बन सकता है.
●》कन्या :- आज आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी आपसी मतभेद से बचें व्यापार में समझदारी से काम लेवें दाम्पत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी.

●》तुला :- आज हर काम में सफलता मिलेगी तबियत में सुधार होगा पुराने मित्र से मुलाक़ात होगी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा समय ठीक है.
●》वृश्चिक :- आज कर्ज से मुक्ति हो सकती है दाम्पत्य जीवन में अच्छा तालमेल रहेगा आर्थिक मामले में सावधानी से कार्य करें.
●》धनु :- आज वाहन सावधानी से चलावें नौकरी वालों को प्रमोशन मिल सकता है घर पर धार्मिक कार्य सम्पन्न होगा धन का आगमन होगा.
●》मकर :- आज व्यापार में अच्छा लाभ मिल सकता है पुराने मित्र से विवाद सुलझ सकता है जीवन साथी के साथ बाहर घूमने जा सकते हो.
●》कुम्भ :- आज आर्थिक लाभ अच्छा रहेगा घर पर मेहमान आ सकते है शुभ कार्य शुरू होगा व्यवसाय में सफलता मिलेगी.
●》मीन :- सोच से परे लाभ होगा व्यापार में नया सहयोगी मिल सकता है विवाह योग्य व्यक्ति का विवाह हो सकता है खुशहाल माहौल रहेगा.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
