NEWS Leaders : कैसा रहेगा 14 अप्रैल 2025 सोमवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 14 अप्रैल 2025 सोमवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 14 अप्रैल सोमवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स
आज का पंचांग 14. 04. 2025 सोमवार
संवत 2082 मास वैशाख पक्ष कृष्ण तिथि
एकम 08.24 बजे, बाद में दूज नक्षत्र स्वाति
24.12 बजे, योग वज्र 22.37 बजे, करन
कौलव 08.24 बजे तक बाद में तैतील
चन्द्रमा तुला राशि पर

●》मेष :- आर्थिक स्थिति में सुधार होगा आज खाने का शौक पूरा होगा घर पर शुभ कार्य सम्पन्न होगा दाम्पत्य जीवन सुखी रहेगा.
●》वृषभ :- आज व्यापार संबंधित यात्रा से लाभ होगा कई दिनों से रुका काम शुरू होगा वैवाहिक जीवन में प्रेम बड़ेगा मित्रों से मुलाक़ात होगी.
●》मिथुन :- आज परिवार के किसी सदस्य से आपकी बोलचाल हो सकती है व्यवसाय में आर्थिक हानि के चांस है अपनी वाणी पर संयम रखें.
●》कर्क :- आज आपके विचारों का सम्मान होगा संतान से खुशखबरी मिलेगी आर्थिक लाभ की योजना सफल होगी आय का स्रोत बड़ेगा.
●》सिंह :- आज कोर्ट कचहरी में विजय मिल सकती है उच्च अधिकारी आपके पक्ष में होंगे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
●》कन्या :- आज का दिन बच्चों के साथ बीतेगा परिवार के सदस्य आपको शुभ समाचार देंगे वाहन खरीद सकते है मन प्रसन्न रहेगा.

●》तुला :- आज घरेलू मामले में सावधान रहें संतान भी चिंता बड़ा सकती है आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी दाम्पत्य जीवन में खटास आ सकती है.
●》वृश्चिक :- आज आपका मनोबल बड़ा रहेगा भोग विलाश में ज्यादा ही डूब सकते हो व्यापार में हानि के चांस है घर में अशांति रहेगी.
●》धनु :- आज फलतू के दिखावे में ज्यादा खर्च कर दोगे जिससे घर में अशांति रहेगी व्यापार में भी धन हानि हो सकती है खानपान में ध्यान दें.
●》मकर :- आज पैतृक सम्पति का लाभ मिलेगा कोर्ट में भी विजय के चांस है दाम्पत्य जीवन सुखदायी रहेगा बाहर घूमने जा सकते हो.
●》कुम्भ :- आज कार्यक्षेत्र में सहकर्मी के साथ संबंध बिगड़ सकते है अपने स्वाभाव को लचीला रखें घर में पत्नी के साथ संबंध बिगड सकते है.
●》मीन :- आज आपका कार्य समय पर सम्पन्न होगा आर्थिक मोर्चे पर सफलता मिलेगी घर पर मेहमान आ सकते है व्यापार अच्छा रहेगा.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
