NEWS Leaders : कैसा रहेगा 10 अप्रैल 2025 गुरुवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 10 अप्रैल गुरुवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स
आज का पंचांग 10.04.2025 गुरुवार संवत 2082 मास चैत्र पक्ष शुक्ल तिथि त्रयोदशी 24.59 बजे, नक्षत्र पूर्वा फाल्गुनी 12.23 बजे, बाद में उत्तरा फाल्गुनी योग वृद्धि 18.57 बजे, करण कौलव 11.54 बजे तक बाद में तैतील चन्द्रमा सिंह राशि

●》मेष :- आज पुराना सम्पति विवाद हल हो सकता है व्यापार में तरक्की ले चांस है तबियत गड़बड़ा सकती है सावधान रहें.
●》वृषभ :- आज छोटी बातों पर बहस से बचें पैसों के मामलों में सवधान रहें घर पर शुभ कार्य हो सकता है यात्रा से बचें समय मध्यम है.
●》मिथुन :- आज घर में बड़े बुजुर्ग की तबियत बिगड़ सकती है व्यापार में असंतुलन रहेगा धन संबंधित समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
●》कर्क :- आज अस्पताल में चक्कर लगाने पड़ सकते है किसी को भी पैसा देने में सावधानी रखें जीवन साथी से वाद विवाद हो सकता है.
●》सिंह :- आज आपकी सकरात्मकता से व्यवसाय में अच्छा लाभ हो सकता है घर में मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा रुका पैसा मिल सकता है.
●》कन्या :- आज प्रेम प्रसंग के चलते घर में कुछ परेशानी आ सकती है आर्थिक स्थिति गड़बड़ रहेगी व्यापार में सहकर्मी धोखा दे सकता है.

●》तुला :- आज का दिन व्यापार में अच्छा रहेगा आर्थिक मामले में सफलता मिलेगी दाम्पत्य जीवन सुखद होगा शुभ कार्य में भाग लेंगे.
●》वृश्चिक :- आज करियर पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है लव लाइफ में भी गड़बड़ी के चांस है पैसा किसी को देने में सावधानी रखें.
●》धनु :- आज व्यापार में आर्थिक परेशानी आ सकती है दाम्पत्य जीवन में बोलचाल संभव है बड़े बुजुर्ग की तबियत बिगड़ सकती है.
●》मकर :- आज बाहरी लोगों के दखल से घर में संकट आ सकता है व्यापार में धन हानि के चांस है जीवन साथी की तरफ स्वागत चिंता रहेगी.
●》कुम्भ :- आज करियर में अच्छा परिणाम मिलेगा वाहन का लाभ हो सकता है घर पर मेहमान आ सकते है आर्थिक स्थति में सुधार होगा.
●》मीन :- आज व्यापार में पार्टनर के साथ बातचीत में वाणी पर संयम रखें धन के मामले में सावधान रहें वाहन चलाने में जल्दबाजी नहीं करें.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
