NEWS Leaders : कैसा रहेगा 09 अप्रैल 2025 बुधवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 09 अप्रैल बुधवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स।
आज का पंचांग 09.04.2025 बुधवार संवत 2082 मास चैत्र पक्ष शुक्ल तिथि द्वादशी 22.54 बजे, नक्षत्र मघा 09.56 बजे,बाद में पूर्वाफाल्गुनी योग गंड 18.24 बजे, करण बब 10.00 बजे तक बाद में.बालव चन्द्रमा सिंह राशि

●《 मेष :- आज के दिन व्यापार और परिवार के मामले में सुखद रहेगा पैतृक सम्पति का लाभ होगा जीवन साथी से मधुर संबंध बनेंगे.
●》वृषभ :- आज का दिन उत्साह भरा रहेगा सामाजिक और राजनैतिक पक्ष मजबूत होंगे व्यापार मे अच्छा धन लाभ होगा.
●》मिथुन :- आज का दिन रचानात्मक कार्यों में बितेगा घर में धार्मिक गतिविधि होगी बिना सोचा काम बन सकता है धन लाभ अच्छा रहेगा.
●》कर्क :-आज का दिन व्यापार में अनुकूल रहेगा परिवार में सुखद वातावरण रहेगा आर्थिक मामले में समय अनुकूल रहेगा यात्रा कर सकते हो.
●》सिंह :- आज का दिन व्यस्तता भरा रहेगा पारिवारिक जिम्मेदारियां ज्यादा रहेगी व्यापार में थोड़ी बाधा आ सकती है तबियत का ध्यान देवें.
●》कन्या :- आज का दिन शुभ सामचार देने वाला होगा परिवार में किसी मुद्दे पर सफल बातचीत होगी व्यापार में नये सहयोगी मिलेंगे.

●》तुला :- आज संतान पक्ष में थोड़ी चिंता रहेगी राजकीय अटके काम में अडचन आ सकती है धन हानि के चांस है समय ख़राब है.
●》वृश्चिक :- आज परिवार में कोई शुभ समाचार मिल सकता है पिता की तबियत में सुधार होगा व्यापार में मन लायक फायदा होगा.
●》धनु :- आज का दिन व्यापार में अड़चन वाला है किसी पर आंख बंद करके भरोसा मत करना धन हानि के चांस है घर पर अशांति रहेगी.
●》मकर :- आज सामाजिक कार्यों में सक्रियता रहेगी व्यापार मे में मन नहीं लगेगा पुराना रुका पैसा डूब सकता है दाम्पत्य जीवन में मतभेद के चांस है.
●》कुम्भ :- आज व्यापार में सिलसिले में की गई यात्रा लाभकारी होगी साझेदारी के काम में अच्छा लाभ होगा जीवन साथी की तबियत मे सुधार होगा.
●》मीन :- आज के दिन गुप्त शत्रु आपको नुकसान कर सकते है पशुओं से सावधान रहें व्यापार में धन हानि के चांस है ससुराल से भी वाद विवाद होगा.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
