NEWS Leaders : राहुल गांधी के समर्थन में उमड़ा युवाओं का जनसैलाब, बिहार में पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा निकली, देखिए वीडियो

NEWS Leaders : राहुल गांधी के समर्थन में उमड़ा युवाओं का जनसैलाब, बिहार में पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा निकली, देखिए वीडियो
न्यूज लीडर्स : विशेष रिपोर्ट

राहुल गांधी के बिहार पहुंचे पर उनके समर्थन में युवाओं का जनसैलाब उमड़ता दिखा, राहुल गांधी बिहार के बेगूसराय में पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में पहुंचे। इस अवसर पर राहुल गांधी ने कहा की,
हम बेरोजगारी और पलायन के खिलाफ इस लड़ाई में प्रदेश के युवाओं के साथ खड़े हैं। बिहार के युवाओं में जोश है, कुछ कर दिखाने का – और सरकार के ख़िलाफ़ आक्रोश है, उन्हें अवसर और समर्थन नहीं दिलाने का।
“पलायन रोको, नौकरी दो” यात्रा में आज बेगूसराय की सड़कों पर हज़ारों युवाओं की भावना, उनका कष्ट और संकल्प साफ़ दिखा।
बेरोज़गारी और पलायन के खिलाफ ये आवाज़ अब बदलाव की पुकार बन चुकी है। बिहार अब चुप नहीं बैठेगा, युवा और अन्याय नहीं सहेगा – अपने अधिकार, रोजगार और न्याय की लड़ाई डट कर लड़ेगा।पलायन रोको, नौकरी दो” यात्रा में बेगूसराय में शामिल हुए। पटना श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में श्री राहुल गांधी को सुनने के लिए हजारों लोग पहुंच चुके हैं।
