NEWS Leaders : कैसा रहेगा 04 अप्रैल 2025 शुक्रवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 04 अप्रैल 2025 शुक्रवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा.04 अप्रैल शुक्रवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स।
आज का पंचांग 04.04.2025 शुक्रवार संवत 2082 मास चैत्र पक्ष शुक्ल तिथि सप्तमी 20.12 बजे, नक्षत्र आर्द्रा 29.19 बजे, योग शोभन 22.44 बजे, करण गर
08.51 बजे, बाद में वनिज चन्द्रमा मिथुन पर

●》मेष :- आज दैनिक जिम्मेदारी में आप अधिक बीजी रहेंगे व्यवसाय में भागदौड़ ज्यादा रहेगी घर में मेहमान आ सकते है.
●》वृषभ :- आज आर्थिक समस्या हो सकती है कामकाज में परेशानी होगी जीवन साथी से बोलचाल संभव है धन हानि के चांस है.
●》मिथुन :- आज व्यापार म् अच्छी सफलता मिल सकती है परिवार में बड़े बुजुर्ग की तबियत में सुधार होगा मांगलिक कार्य होगा.
●》कर्क :- आज घर का माहौल खुशनुमा होगा रुका काम बनेगा जीवन साथी के साथ बाहर घूमने जा सकते है धन का लाभ होगा.
●》सिंह :- आज व्यापार में पार्टनर का अच्छा सहयोग मिलेगा लव लाइफ में भी सफलता मिल सकती है धन की कमी दूर होगी मन खुश होगा.
●》कन्या :- आज अपनी वाणी पर संयम रखे आर्थिक नुकसान के चांस है व्यवसाय में गड़बड़ी होगी दाम्पत्य जीवन मे खिंचतान के चांस है.

●》तुला :- आज कार्यक्षेत्र में आ रही समस्या का समाधान होगा घर पर शुभ कार्य हो सकता है आर्थिक स्थिति मे सुधार होगा पत्नी के कारण लाभ होगा.
●》वृश्चिक :- आज भौतिक संसाधनों पर खर्च ज्यादा होगा घर में अशांती रहेगी बुजुर्ग व्यक्ति की तबियत बिगड सकती है धन हानि के चांस है.
●》धनु :- आज घर की परेशानी दूर होगी बाजार का उधार चूका देंगे व्यापार में सुगमता रहेगी पिता की तबियत में सुधार होगा धन लाभ रहेगा.
●》मकर :- आज राजकीय अटके कार्य बन सकते है पैतृक सम्पति का लाभ मिलेगा व्यापार में भी नया सहयोगी मिलेगा समय अनुकूल है.
●》कुम्भ :- आज परिवार में अशुभ समाचार मिल सकता है खर्च पर ध्यान देवे व्यापार में गड़बड़ी होगी समय प्रतिकूल है सावधान रहें.
●》मीन :- आज बड़े धार्मिक व्यक्ति से मुलाक़ात हो सकती है जीवन साथी के साथ ख़ुशी माहौल में रहोगे आर्थिक लाभ अच्छा होगा.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
