NLS स्पेशलनिमाड़ खबरन्यूज़राजकाज

NEWS Leaders :  कलेक्टर ने गली-गली घूमकर झिरन्या की नल जल योजना का किया निरीक्षण

NEWS Leaders :  कलेक्टर ने गली-गली घूमकर झिरन्या की नल जल योजना का किया निरीक्षण

न्यूज़ प्रकाशक: अशोक गुप्ता खरगोन

झिरन्या में हर घर नल जल प्रदाय करने के लिए कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने 26 मार्च को जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित नल जल योजना का निरीक्षण किया।

उन्होंने झिरन्या की गलियों का भ्रमण कर जल प्रदाय के लिए बिछाई गई पाईप लाइन एवं घरों में दिये गए नल कनेक्शन को देखा और ग्रामीणों से नल से प्रदाय हो रहे पेयजल के बारे में चर्चा भी की। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत के सरपंच से कहा कि जिन स्थानों पर लिकेज हो रहा है या पाईप टूट गए हैं, उन्हें शीघ्रता से ठीक किया जाए।

झिरन्या की नल जल योजना ग्राम पंचायत को हस्तातंरित की जा चुकी है और इससे नल कनेक्शन द्वारा जल प्रदाय किया जा रहा है। इस योजना के ठेकेदार द्वारा ग्राम पंचायत को पाईप के लिकेज एवं टूट फूट की मरम्मत के लिए इलेक्ट्रोफ्यूजन मशीन प्रदाय की गई है।

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री बीएस अचाले, जनपद सीईओ श्री महेन्द्र श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!