NLS स्पेशलमध्यप्रदेशराजकाज
NEWS Leaders : अब विधायकों को मिलेगी उनके आफिस/निवास पर वीडियो कांफ्रेंसिंग सुविधा, कर सकेंगे वर्चुअल संवाद, सरकार का फैसला

NEWS Leaders : अब विधायकों को मिलेगी उनके आफिस/निवास पर वीडियो कांफ्रेंसिंग सुविधा
कर सकेंगे वर्चुअल संवाद, सरकार का फैसला
न्यूज लीडर्स : ब्यूरो

अब विधायकों को उनके आफिस/निवास पर वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा मिलेगी। जिससे विधायक वर्चुअल संवाद कर सकेंगे। मप्र सरकार ने यह फैसला लिया है।

बड़वानी जिले के समस्त विधायकों को यह सुविधा प्रदान करने के लिए जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय बड़वानी ने इस आशय का पत्र नगरपालिका परिषद सेंधवा, बड़वानी, राजपुर एवं पानसेमल के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिये है।

सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रति विधायक ₹ 77565/- की धनराशि का आबंटन किया है। इस कार्य के लिए नगरपालिका परिषद को एजेंसी नियुक्त किया है।
मप्र सरकार के इस फैसले से विधायकगण वीडियो कांफ्रेंसिंग से वर्चुअल संवाद की सुविधा का लाभ ले सकेंगे।
