NEWS Leaders : कैसा रहेगा 20 मार्च 2025 गुरुवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 20 मार्च 2025 गुरुवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 20 मार्च 2025 गुरुवार आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 20.03.2025, गुरुवार
संवत 2081मास चैत्र पक्ष कृष्ण तिथि षष्ठी
26.44 बजे, नक्षत्र अनुराधा 23.30 बजे,
योग वज्र 18.18 बजे, करण गर 13.43
बजे, बाद में वनिज चन्द्रमा वृश्चिक राशि

●》मेष :- अपने व्यवहार से आज आपको अच्छा सम्मान मिलेगा कार्यक्षेत्र में आज नया अनुभव मिलेगा आर्थिक मामले में आज समय ठीक रहेगा.
●》वृषभ :-आज अनावश्यक उलझ सकते हो गलत संगत के कारण आर्थिक नुकसान हो सकता है घर का माहौल खराब रहेगा.
●》मिथुन :- आज आलस्य के कारण आर्थिक नुकसान हो सकता है व्यापार में भी स्थिति बिगड सकती है तबियत का ध्यान देवें.
●》कर्क :- आज व्यापार में लाभ के अवसर मिलेंगे दाम्पत्य जीवन में सुख का संचार रहेगा मित्रों के साथ बाहर घूमने जा सकते हो.
●》सिंह :- आज बड़े सरकारी अधिकारी आपके पक्ष मे होंगे व्यापार में भी आपको अच्छा लाभ मिलेगा जीवन साथी के व्यवहार में सुधार होगा.
●》कन्या :- आज कार्यक्षेत्र में सावधान रहना सहकर्मी आर्थिक नुकसान दें सकते है घर में भी आपसी वैमनस्य हो सकता है.

●》तुला :- शरीर में कुछ गड़बड़ी हो सकती है दाम्पत्य जीवन में कुछ खटास आ सकती है धन का अभाव रहेगा भाइयों में बिखराव होगा.
●》वृश्चिक :- आज अपने काम के प्रति सावधान रहें किसी पर भरोसा करना घातक हो सकता है घर में मेहमान आ सकते है.
●》धनु :- आज घर में अशांति रह सकती है व्यापार मे सहकर्मी से भी अनबन हो सकती है कर्ज लेना पड सकता है किसी के बहकावे में नहीं आवें.
●》मकर :- बेकार की दौड़ धाप में समय ख़राब होगा व्यवसाय में आर्थिक हानि हो सकती है घर पर मेहमान आसकते है शुभ कार्य होगा.
●》कुम्भ :- आज आपकी बौद्धक क्षमता का लौहा समाज मानेगा व्यापार में नया कामकाज शुरू हो सकता है घर में मांगलिक कार्य होगा.
●》मीन :- आज पुरानी बीमारी से परेशान हो सकते हो दाम्पत्य जीवन मे भी खटास रहेगी व्यापार में नुकसान हो सकता है समय खराब है.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
