
NEWS Leaders : 17 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजन पहुंचे अस्पताल, फांसी लगाने का कारण जानिए
न्यूज लीडर्स : अशोक गुप्ता खरगोन
खरगोन जिले के बड़वाह के ग्राम काटकूट में रहने वाली 17 वर्षीय युवती ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

परिजनों के अनुसार भारती दागी नर्मदा वैली स्कूल में कक्षा 12 वी सीबीएसई में अध्यनरत थी जो अपना परीक्षा पेपर बिगड़ने से परेशान थी।
जिसके कारण भारती दागी ने अचानक फांसी लगा ली। घटना के समय पिताजी कंपेल शादी में गए थे, वही भाई और माँ मायके गई हुई थी।

आत्माराम दादाजी नीचे तलघर में थे। ऊपर जाकर देखा तो युवती पंखे से लटकी हुई थी। ग्रामीणों ने फंदे से उतारा और बड़वाह के शासकीय हॉस्पिटल लेकर गए। जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही अस्पताल में रिश्तेदार एवं परिजन बड़ी संख्या में पहुंचे। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम हुआ।
