NEWS Leaders : नवागत कलेक्टर गुंचा सनोबर ने कलेक्टर बड़वानी का कार्यभार संभालते ही जिलाधिकारियों की बैठक ली
NEWS Leaders : नवागत कलेक्टर गुंचा सनोबर ने कलेक्टर बड़वानी का कार्यभार संभालते ही जिलाधिकारियों की बैठक ली
बड़वानी : न्यूज लीडर्स
नवागत कलेक्टर गुंचा सनोबर ने बड़वानी कलेक्टर का पदभार ग्रहण कर जिलाधिकारियों की बैठक ली।
कलेक्टर ने बताया कि उन्होने पूर्व में इस जिले के बारे मे काफी अच्छा सुना है। साथ ही आकांक्षी जिला होने से और काम करने की आवश्यकता है।
●》जनकल्याण की योजना से लोग लाभान्वित हो.》》
कलेक्टर ने अपनी अपेक्षाओं के बारे में बताते हुए कहा कि शासन द्वारा सभी विभागों में जनकल्याणकारी योजनाए चलाई जा रही है। जिनके सफल क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारी अपने पदीन दायित्व को समझकर पूरी गंभीरता एवं जिम्मेदारी से कार्य करे ताकि अधिक से अधिक लोग योजनाओं से लाभाविंत हो सके।
बैठक में राजस्व महाभियान एवं विगत वर्ष के बोर्ड परीक्षा परिणामों के संबंध में जानकारी ली गई। साथ ही जिले में आगामी मुख्य कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के बारे में भी चर्चा की गई।
●》कलेक्टर गुंचा सनोबर का प्रशासनिक सफर.》》
कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर भारतीय प्रशासनिक सेवा 2015 बैच की आईएएस अधिकारी है। पूर्व में वह अपर आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर के रूप में अपनी सेवाऐ दे चुकी है।
●》और अंत में.》》
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश, एसडीएम राजपुर श्री जितेंद्र कुमार पटेल एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। इसी दौरान बैठक में सभी जनपद पंचायतों के सीईओं एवं नगरीय निकाय के सीएमओं, तहसीलदार विडियों कांफ्रेंस के माध्यम से जुडे़ थे।