NEWS Leaders : मां नर्मदा किनारे होगी डाॅ.मोहन यादव सरकार की केबिनेट बैठक, तैयारियों के लिए कलेक्टर पहुंचे महेश्वर, दिये निर्देश
NEWS Leaders : मां नर्मदा किनारे होगी डाॅ.मोहन यादव सरकार की केबिनेट बैठक, तैयारियों के लिए कलेक्टर पहुंचे महेश्वर, दिये निर्देश
न्यूज लीडर्स : अशोक गुप्ता खरगोन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा के अनुरूप लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जन्म जयंती के अवसर पर आगामी 24 जनवरी को महेश्वर में केबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा इस बैठक के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने 14 जनवरी को अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
●》केबिनेट बैठक की तैयारियां, कलेक्टर पहुंचे महेश्वर.》》
मां नर्मदा किनारे होगी डाॅ.मोहन यादव सरकार की केबिनेट बैठक की तैयारियों के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने महेश्वर पहुंचकर कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया।
●》मुख्यमंत्री मां नर्मदा का करेंगे पूजन.》》
मुख्य मंत्री डाॅ.मोहन यादव सहित सभी मंत्रीगण अहिल्या घाट पर पूजन और आरती करेंगे। केबिनेट की मुख्य बैठक नर्मदा रिस्ट्रीट होटल में विशेष रुप से तैयार किए गए डोम में आयोजित की जाएगी। वहीं अष्ट पहलू की सीढियों के सामने केबिनेट की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी होगी।
●》कलेक्टर ने अधिकारियों की ली बैठक.》》
बैठक में केबिनेट बैठक के दौरान मंत्रीगणों के आगमन, सुरक्षा, वाहन पार्किंग, ठहरने की व्यवस्था आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, संयुक्त कलेक्टर श्री सत्यनारायण दर्रो, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्य, सहायक आयुक्त आबकारी श्री अभिषेक तिवारी, खनिज अधिकारी श्री सावन सिंह चौहान, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रितु अग्रवाल, श्री उमेश जोशी, श्री निरज अमझेरे उपस्थित थे।
●》किला घाट 24 जनवरी को बंद रहेगा.》》
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 24 जनवरी को किला घाट पर्यटको और श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा। केबिनेट बैठक संपन्न होने के बाद सभी के लिए खोल दिया जाएगा।