NEWS Leaders : कैसा रहेगा 10 जनवरी 2025 शुक्रवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य

NEWS Leaders : कैसा रहेगा 10 जनवरी 2025 शुक्रवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 10 जनवरी 2025, शुक्रवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 10.01.2025, शुक्रवार
संवत 2081 मास पौष पक्ष शुक्ल तिथि
एकादशी 10.19 बजे तक बाद में द्वादशी
नक्षत्र कृतिका 13.44 बजे तक बाद में
रोहिणी योग शुभ 14.32 बजे तक बाद
में शुक्ल करण विष्टि 10.19 बजे तक
बाद बब चंद्रमा वृषभ राशि पर

●》मेष :- सावधानी पूर्वक काम करना ठीक रहेगा नही तो नुकसान हो सकता है व्यर्थ का खर्च अधिक होगा धन का अभाव रहेगा.
●》वृषभ :- नये नये लोंगो से मुलाकात होगी आवक अच्छी होगी काम काज अच्छा चलेगा समाज में प्रतिष्ठा ठीक होगी.
●》मिथुन :- कार्यक्षेत्र में विकास होगा जनसमर्थन अच्छा रहेगा कमाई भी ठीक रहेगी जमीन जायदाद का लाभ होगा कार्य सफल होंगे.
●》कर्क :- समाज में आप कोई नया काम करेंगे धार्मिक कार्यक्रम में भाग ले सकते है धन के पक्ष में समय अच्छा है नया काम शुरू होगा.
●》सिंह :- भाग्य का अभी उल्टा गणित है अपने आपको बचा कर काम करें स्वास्थ्य का ध्यान भी रखे यात्रा प्रवास टाले मन में चिंता रहेगी.
●》कन्या :- व्यापार में अचानक लाभ होगा बिना सोचा काम बनेगा अचानक कोई व्यक्ति आपके लाभ का काम करेगा अपने धोखा देंगे.

●》तुला :- शत्रु पक्ष से सावधान रहें मामा के यहाँ से भी सम्बन्ध खराब हो सकते है ससुराल से अशुभ समाचार मिल सकते है.
●》वृश्चिक :- स्थाई सम्पति का लाभ होगा व्यवसाय में भी अच्छा लाभ होगा संतान का स्वास्थ्य ठीक रहेगा मित्रों से मुलाक़ात होगी.
●》धनु :- जमीन जायदाद का लाभ होगा माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है गड़बड़ी के योग है व्यापार में लाभ अच्छा होगा.
●》मकर :- बाहर घूमने जा सकते हो आमोद प्रमोद का समय है भाइयों की सहायता से आज अच्छा काम होगा धन लाभ होगा.
●》कुम्भ :- वाद विवाद से बचें वाणी पर संयम रखें नुकसान से बचने के लिये कार्य में सावधानी रखें परिवार में अशांति रहेगी वाद विवाद से बचें.
●》मीन :- आपका समय आज अच्छा है सब तरफ से सहयोग मिलेगा धन की कमी पूरी होगी बड़े बुजुर्ग व्यक्ति के स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.
