NEWS Leaders : अलविदा, पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का निधन, प्रधान मंत्री सहित देश-दुनिया के नेताओ ने दी श्रद्धांजली
न्यूज लीडर्स : विशेष
पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का निधन हुआ. प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी सहित देश-दुनिया के नेताओ ने दी श्रद्धांजली, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में आखिरी सांस ली.
92 साल के सिंह को तबीयत बिगड़ने पर गुरुवार शाम ही एम्स में भर्ती कराया गया था. भारत के 14 वें प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह को देश में आर्थिक सुधारों का जनक माना जाता है.
“भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से देशभर में शोक की लहर है, मनमोहन सिंह ने 92 साल की उम्र में आखिरी सांस ली, वह 2004 से लेकर 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. उनकी गिनती दुनिया के महान अर्थशास्त्रियों में की जाती है. उन्हें हमेशा उनके सरल और शांत स्वभाव के लिए याद किया जाएगा”
●》प्रधान मंत्री ने शोक व्यक्त किया.》》
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया.
मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक मना रहा है। साधारण पृष्ठभूमि से उठकर वे एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने.
उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर अपनी गहरी छाप छोड़ी. संसद में उनके हस्तक्षेप भी बहुत ही व्यावहारिक थे. हमारे प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए.
●》कांग्रेस का पूर्व पीएम के निधन पर शोक.》》
इतिहास डॉ. मनमोहन सिंह जी को उनके गरिमामय आचरण, सार्वजनिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता, अथाह ज्ञान और विनम्रता के लिए हमेशा याद रखेगा.
वह अपने पीछे आर्थिक सुधारों, राजनीतिक स्थिरता और प्रत्येक भारतीय के जीवन के उत्थान के लिए समर्पण की विरासत छोड़ गए हैं.
पहले एक टेक्नोक्रेट के रूप में और फिर भारत के प्रधानमंत्री के रूप में उनका कार्यकाल सामाजिक कल्याण पर ध्यान देने के साथ आर्थिक समृद्धि और विश्व मानचित्र पर भारत की स्थिति को मजबूत करने के लिए याद किया जाएगा।.
अपने शांत लेकिन असरदार नेतृत्व के लिए विख्यात, वह एक सिद्धांतवादी व्यक्ति थे, जिन्होंने देश के कल्याण के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ कठोर निर्णय लिए.
एक नेता के रूप में, डॉ. मनमोहन सिंह जी के फैसले भारतीय समाज के हर पहलू पर गहराई से छाप छोड़ गए हैं. राजनीतिक सहयोगियों, विरोधियों और विश्व नेताओं से उन्होंने जो विश्वास और सम्मान अर्जित किया, वह उनके गहरे प्रभाव का प्रमाण है.
एक राजनेता, एक विद्वान, एक नेता, एक दूरदर्शी – भारत के सबसे गौरवान्वित पुत्रों में से एक… आपका जाना बेहद दुखद है, आपकी बहुत याद आएगी.
●》एम्स ने पूर्व पीएम के निधन पर दी जानकारी.》》
एम्स, नई दिल्ली ने एक बयान में कहा कि अत्यंत दुख के साथ हम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के 92 वर्ष की आयु में निधन की सूचना देते हैं. वे उम्र संबंधी बीमारियों के कारण उपचाराधीन थे और 26 दिसंबर 2024 को घर पर अचानक बेहोश हो गए थे.
घर पर ही तुरंत पुनर्जीवन उपाय शुरू किए गए. उन्हें रात 8:06 बजे एम्स, नई दिल्ली के मेडिकल इमरजेंसी में लाया गया. तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
●》 कांग्रेस ने कर्नाटक रैली निरस्त की.》》
कर्नाटक में होने वाली कांग्रेस की रैली को पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद रद्द कर दिया गया है. कांग्रेस का पूरा शीर्ष नेतृत्व दिल्ली पहुँच रहा है.
●》मनमोहन सिंह की दो बार बाइपास सर्जरी.》》
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की दो बार बाइपास सर्जरी हुई थी. जिसके लिए मुंबई से स्पेशलिस्ट डॉक्टर रमाकांत पांडा को बुलाया गया था. इसके अलावा कोरोना काल में उन्हें कोविड भी हुआ था, जिसके बाद से उन्हें सांस लेने में भी काफ़ी तकलीफ रहती थी. गुरुवार को तक़रीबन आठ बजे उन्हें दिल्ली के एम्स इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां करीब आधे घंटे बाद उनका निधन हो गया.