NEWS Leaders : कैसा रहेगा 12 दिसंबर 2024 गुरुवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
NEWS Leaders : कैसा रहेगा 12 दिसंबर 2024 गुरुवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा12 दिसंबर 2024, गुरुवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 12.12. 24, गुरुवार संवत 2081 मास मार्गशीर्ष पक्ष शुक्ल, तिथि द्वादशी 22.25 बजे,नक्षत्र अश्विनी 09.51 बजे, बाद में भरणी योग परिध 15.21 बजे,बाद में शिव करण बब 11. 48 बजे, बाद में बालव चन्द्रमा मेष राशि
● मेष :- माता के पक्ष में समय गड़बड़ है भूमि भवन वाहन और व्यापार में बड़ा नुकसान संभव है घर में अशांति रहेगी.
● वृषभ :- समाज में पद प्रतिष्ठा मिलेगी मानसिक शांति रहेगी पवित्र स्थान की यात्रा होगी धन की आवक होगी व्यय अधिक होगा.
● मिथुन :- परिवार में अशांति रहेगी अपनी बुद्धि के बल पर लाभ ले सकते हो मित्रों से धोखा मिलेगा खर्च अधिक होगा.
● कर्क :- समाज में आपके द्वारा किया काम आपको सम्मान दिलाएगा व्यापार में अच्छा लाभ रहेगा अचानक धन का लाभ होगा.
● सिंह :- फिजूल खर्च ज्यादा होगा बाजार में निवेश किया पैसा डूब सकता है कर्ज लेना पड़ सकता है प्रतिकूल परिस्थिति उतपन्न होगी.
● कन्या :- लाभ के योग श्रेष्ठ है नया कारोबार शुरू हो सकता है लॉटरी से अच्छा लाभ होगा अनजान व्यक्ति भी आज फायदा देगा.
● तुला :- व्यवसाय में आज सफलता के श्रेष्ठ योग है धन की आवक अच्छी रहेगी जो सोचोगे वो काम होगा जमीन का लाभ होगा.
● वृश्चिक :- अचानक भाग्य में वृद्धि होगी धार्मिक यात्रा सम्भव है घर में मांगलिक कार्य हो सकता है मित्रों के सहयोग से काम बनेंगे.
● धनु:- समाज में अपयश होगा धन का नुकसान होगा स्वास्थ्य में गड़बड़ी हो सकती है अपने लोग ही आपका नुकसान करेंगे.
● मकर:- पत्नी की सहायता से काम बनेंगे धन की आवक अच्छी होगी व्यापार में नया काम होगा समाज मे कीर्ति बढ़ेगी.
● कुम्भ :- स्वास्थ्य की चिंता रहेगी अचानक नुकसान हो सकता है सावधान रहें घर में अशांति रहेगी रिस्तेदारी में अशुभ समाचार मिल सकता है.
● मीन :- संतान का लाभ ले सकते हो व्यापार व्यवसाय में समय उत्कृष्ट है अचानक अच्छा लाभ होगा मन प्रसन्न रहेगा.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.