साहित्य
News Leaders : साहित्य_ काव्य प्रांगण

News Leaders : साहित्य_ काव्य प्रांगण, दीप्ती पाण्डेय, रचनाकार

मैं इंतज़ार में हूं
कि एक दिन
गन्तव्य ख़ुद अपनी
चिट्ठी ढूँढ़ेगा
किनारा, नाव तक आ
पहुँचेगा
और तुम
मुझ तक
▪︎दीप्ती पाण्डेय, रचनाकार
