NEWS Leaders : कैसा रहेगा 05 दिसंबर 2024 गुरुवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
NEWS Leaders : कैसा रहेगा 05 दिसंबर 2024 गुरुवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 05 दिसंबर 2024, गुरुवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स
आज का पंचांग 05.12.24, ग़ुरुवार
संवत 2081 मास मार्गशीर्ष पक्ष कृष्ण
तिथि चतुर्थी 12.48 बजे,बाद में पंचमी नक्षत्र उत्तरा षाढा, योग वृद्धि 12.26 बजे, बाद में ध्रुव करण विष्टि 12.48 बजे, बाद में बब चन्द्रमा मकर राशि पर
● मेष :- समाज में आपकी बात का दम रहेगा व्यापार में तरक्की अच्छी रहेगी मेहमानों का आना जाना लगा रहेगा आर्थिक लाभ ठीक रहेगा.
● वृषभ :- अचानक खर्चो के कारण बजट बिगड सकता है साथ के लोगों से मतभेद उभर सकते है आर्थिक हानि के चांस है वाणी पर संयम रखें.
● मिथुन :- उधार दिया पैसा वापस मिल सकता है विवाह संबंधित कार्य में सफलता मिलेगी घर पर खुशनुमा माहौल रहेगा धन लाभ अच्छा होगा.
● कर्क :- आज का समय घर के बच्चों के साथ आनंद से बीतेगा व्यापार में नया काम शुरू हो सकता है रुका सरकारी काम बनेगा.
● सिंह :- प्रेम विवाह की बाधा दूर हो सकती है मन का उल्लास आज चरम पर होगा व्यवसाय में भी आ रही बाधा दूर होगी.
● कन्या :- आज केवल फालतू बातों मे समय बर्बाद होगा अनावश्यक खर्च ज्यादा हो सकता है घर के लोंगो से वाद विवाद हो सकता है.
● तुला :- जीवन साथी के साथ शुकुन भरा समय बीतेगा रुका काम बन सकता है पुराना पैसा मिल सकता है मन प्रसन्न रहेगा.
● वृश्चिक :- जो लोग नौकरी ढूढ़ रहे हे उन्हें सफलता मिलेगी घर में मांगलिक कार्य होगा व्यापार में नया मकाम मिलेगा आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी.
● धनु :- दूसरों पर विश्वास घातक होगा प्रेमी लोगों को मानसिक प्रताड़ना मिल सकती है आर्थिक नुकसान संभव है सावधान रहें.
● मकर :- आज आपका बजट बिगड़ सकता है सावधान रहें वाहन चलाने से दुर्घटना के चांस है अपने परिवार के लोग आपके खिलाफ रहेंगे.
● कुम्भ :- आज आपको जीवन साथी का अच्छा सहयोग मिलेगा व्यापार में गलती से भारी नुकसान संभव है मन अशांत रहेगा.
● मीन :- आज लोग आपके काम की तारीफ करेंगे व्यापार में अचानक नए काम की रुपरेखा बनेगी आर्थिक लाभ अच्छा रहेगा.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.