NEWS Leaders : जनसंपर्क कार्यालय की देवकी बाई को सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी बिदाई
न्यूज लीडर्स : खरगोन
जिला जनसम्पर्क कार्यालय खरगोन में चौकीदार के पद पर पदस्थ श्रीमती देवकी बाई अपनी अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने के बाद 29 नवंबर 2024 को शासकीय सेवा से निृवत्त हो गई है। देवकी बाई की 1995 में जिला जनसम्पर्क कार्यालय खरगोन में अनुकम्पा नियुक्ति हुई थी। तब से वे जनसम्पर्क कार्यालय खरगोन में निरंतर अपनी सेवायें दे रही थी।
देवकी बाई के सेवानिवृत्त होने पर जनसम्पर्क अधिकारी अनिल कुमार पटले, सहायक ग्रेड श्रीमती वैशाली राणा, श्रीमती संतु बाई, श्री मनोज मुजाल्दे, श्री राधेश्याम गोलकर ने उन्हें भावभीनी बिदाई दी। इस अवसर पर शाल एवं श्रीफल भेंट कर देवकी बाई का सम्मान किया गया। देवकी बाई के शासकीय सेवा से निवृत्त होने के बाद एक नये जीवन में प्रवेश करने के लिए शुभकामनायें दी गई और उनके स्वस्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की गई। देवकी बाई की सेवानिवृत्ति को यादगार बनाने के लिए जनसम्पर्क कार्यालय के स्टाफ ने उन्हें शासकीय वाहन से घर तक पहुंचाया।