NEWS Leaders : कैसा रहेगा 27 नवंबर 2024 बुधवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
NEWS Leaders : कैसा रहेगा 27 नवंबर 2024 बुधवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 27 नवंबर 2024, बुधवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स
आज का पंचांग 27.11.24, बुधवार
संवत 2081 मास मार्गशीर्ष पक्ष कृष्ण
तिथि द्वादशी 30.23 बजे, नक्षत्र चित्रा 31.35 बजे, योग आयुष्यमान 15.11 बजे, बाद में सौभाग्य करण कौलव
17.07 बजे,बाद में तैतील चन्द्रमा कन्या राशि 18.06 बजे, बाद में तुला राशि
● मेष :- व्यवसाय में मन लगेगा परिवार से अलग हट कर व्यापार में सफलता मिलेगी घर में शुभ कार्य हो सकता है आपके विचारों का लोग आदर करेंगे.
● वृषभ :- आज का दिन आनन्द भरा रहेगा व्यापार में लाभ होगा पुराने मित्रों से मुलाकात होगी व्यापार में नया उद्योग शुरू होगा मांगलिक कार्य की रूपरेखा बनेगी.
● मिथुन :- आपकी सफलता से लोग जलन भाव रखेंगे अपने लोग धोखा दे सकते है वाणी पर संयम रखें गुप्त शत्रु से बचकर रहें व्यापार में समय मध्यम रहेगा.
● कर्क :- नया काम करने का मौका मिलेगा मित्रों के सहयोग से आर्थिक स्थिति में सुधारेगी विपरीत परिस्थिति में लाभ होगा विदेश से व्यवसाय के चांस मिलेंगे.
● सिंह :- स्वास्थ्य लाभ होगा आर्थिक स्थिति सुधरेगी व्यापार में रुका काम बनेगा अचानक धन लाभ होगा घर में सुख शांति रहेगी भाइयों से मेल जोल बढ़ेगा.
● कन्या :- मानसिक शांति मिलेगी अपनों के साथ यात्रा के चांस है बुजुर्ग के स्वास्थ्य में सुधार होगा आर्थिक लाभ मिलेगा व्यापार में समय उत्तम रहेगा.
● तुला :- जीवन साथी से सम्बन्ध अच्छे रहेगें व्यवसाय में करोबार वृद्धि होगी मित्रों से सहयोग मिलेगा पुराना रुका काम बनेगा थकावट जरूर होगी.
● वृश्चिक :- घर की जिम्मेदारी आपको काफी परेशान करेगी भाई एवं पुत्रों से अपेक्षित सहयोग नही मिलेगा व्यापार में घाटा आ सकता है कार्य क्षेत्र में आगजनी हो सकती है.
● धनु :- क्षमता से अधिक कार्य करना पड़ेगा व्यापार में अच्छा प्रदर्शन होगा रुका पैसा मिलेगा मेहमान आ सकते है संतान का समय अच्छा है मन प्रसन्न रहेगा.
● मकर :- रिश्तेदारों से शुभ समाचार मिलेंगे राजकीय रुके कार्य बनेगें मित्रों के सहयोग से व्यापार में लाभ होगा कोर्ट में विजय के योग है पिता की तबियत में सुधार होगा.
● कुम्भ:- आज का दिन मिश्रित फल देगा कहीं लाभ तो कहीं है हानि मिलेगी व्यापार में किसी पर भरोसा नुकसान करेंगा धार्मिक कार्य में सम्मिलित होंगे.
● मीन :- स्वास्थ्य में गड़बडी होगी आपने लोग आपका मजाक बनाएंगे आर्थिक उलझन रहेगी यात्रा से बचें किसी को उधार देने से परहेज करें.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.