NEWS Leaders : कैसा रहेगा 25 नवंबर 2024 सोमवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
NEWS Leaders : कैसा रहेगा 25 नवंबर 2024 सोमवार आपका राशिफल, क्या कह रहे है पंडित राधामाधव शरण यज्ञाचार्य
न्यूज लीडर्स नक्षत्र : पं. राधामाधव शरण
नमस्कार आप देख रहे है न्यूज लीडर्स, कैसा रहेगा 25 नवंबर 2024, सोमवार को आपका दैनिक राशिफल, क्या कह रहे है आपके सितारे, देखिए न्यूज लीडर्स.
आज का पंचांग 25.11.24, सोमवार संवत 2081मास मार्गशीर्ष पक्ष कृष्णा,
तिथि दशमी 25.01 बजे तक,नक्षत्र उतराफल्गुनी 25.22 बजे तक, योग विषकुम्भ 13.10 बजे तक बाद में
प्रीति करण वनिज 11.38 बजे तक बाद में विष्टि चन्द्रमा कन्या राशि पर
● मेष :- बेकार के कार्यों में आवश्यक कार्य बिगड़ सकता है व्यवसाय में समय प्रतिकूल है आर्थिक नुकसान संभव है सावधान रहें.
● वृषभ :- समाज में मान सम्मान बड़ेगा घर में मांगलिक कार्य हो सकता है धन लाभ के अवसर मिलेंगे बुजुर्ग की सलाह फायदेमंद होगी.
● मिथुन :- व्यापार में नए मित्रों से सावधान रहें तबियत की चिंता हो सकती है रुके कार्यों का सिलसिला शुरू हो सकता है समय मध्यम है.
● कर्क :- व्यवसाय में बड़ी सफलता मिलेगी अधिकारी सहायक होंगे आर्थिक मामलों में अच्छी स्थिति बनेगी धार्मिक आयोजन होगा.
● सिंह :- आज संगति के कारण नुकसान के चांस है तबियत बिगड़ सकती है व्यापार में असहजता रहेगी बने काम बिगड़ सकते है.
● कन्या :- व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा नई कार्य योजना बन सकती है घर में मेहमान आ सकते है हर सोचा काम बन सकता है.
● तुला :- पुराने कर्ज से मुक्ति मिल सकती है धन लाभ के सुयोग होंगे पुराने मित्र से मुलाकत संभव है जो काम सोचोगे वो बनेगा.
● वृश्चिक :- आलास्य ज्यादा रहेगा काम से दूर होगें आर्थिक नुकसान के चांस है घर में अशांति रहेगी तबियत बिगड़ सकती है.
● धनु :- व्यवसाय में परेशानी आ सकती है अपने लोग धोखा देंगे मन की अशांति आर्थिक नुकसान देगी जीवन साथी के साथ अनबन हो सकती है.
● मकर :- आज जीवन साथी के साथ बाहर घूमने जा सकते हो आर्थिक मामले में अच्छी सफलता मिलेगी मन प्रसन्न रहेगा.
● कुम्भ :- जीवन साथी के साथ मौज मस्ती भरा कार्यक्रम बनेगा सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी धन लाभ रहेगा मित्रों से मुलाक़ात संभव है.
● मीन :- लेनदेन मे अच्छी सफलता मिलेगी रुके काम बन सकते है बुजुर्ग की तबियत मे सुधार हो सकता है मन शांत रहेगा.
अपने राशिफल को जानने के लिए बने रहिये न्यूज लीडर्स के नक्षत्र कार्यक्रम में पंडित राधामाधव यज्ञाचार्य.