खास-खबरमध्यप्रदेशराजकाजलाईव चेनल
NEWS Leaders : इंदौर को मिलेगी BRTC से आजादी, सीएम ने कहा, इसको हटाने से बढ़ते ट्रेफ़िक में राहत मिलेगी
NEWS Leaders : इंदौर को मिलेगी BRTC से आजादी, सीएम ने कहा, इसको हटाने से बढ़ते ट्रेफ़िक में राहत मिलेगी
न्यूज लीडर्स : इंदौर
मध्य प्रदेश के इंदौर से भी बीआरटीएस कॉरिडोर हटाई जाएगी। सीएम मोहन यादव ने इंदौर पहुंचने पर इसकी घोषणा की है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसे लेकर सरकार कोर्ट में भी पक्ष रखेगी। उन्होंने कहा कि इससे आमलोगों को काफी परेशानी है।
“इंदौर शहर के निरंजनपुर चौराहे से राजीव गांधी चौराहे के बीच 11.45 किलोमीटर लंबे बीआरटीएस में फिलहाल 59 पब्लिक ट्रांसपोर्ट बसें चलायी जा रही हैं। इस गलियारे में हर दिन करीब 60,000 यात्री सफर करते हैं”
इसे लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद हमने फैसला किया है। भोपाल से बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने जाने के बाद लोगों को काफी सुविधा हुई है।