NEWS Leaders : मुख्यमंत्री इंदौर से लाड़ली बहनों के खाते में अंतरित करेंगे राशि, खरगोन जिले की 03.20 लाख बहनों के खाते में जमा होगी 39.09 करोड़ रुपये की राशि
NEWS Leaders : मुख्यमंत्री इंदौर से लाड़ली बहनों के खाते में अंतरित करेंगे राशि, खरगोन जिले की 03.20 लाख बहनों के खाते में जमा होगी 39.09 करोड़ रुपये की राशि
न्यूज लीडर्स : खरगोन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 09 नवंबर को इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहनों के खाते में माह नवंबर की राशि हस्तातंरित की जाएगी।
लाड़ली बहनों को 1250 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। खरगोन जिले की 03 लाख 20 हजार 481 बहनों के खाते में 39 करोड़ 09 लाख 38 हजार 250 रुपये की राशि जमा होगी।
“लाड़ली बहना योजना में मप्र की 1.29 करोड़ बहनों को मिलेगी 1250 रूपये की नवम्बर माह की किश्त, मुख्यमंत्री डॉ. यादव 9 नवम्बर को इंदौर से करेंगे 1574 करोड़ रूपये अंतरित”
खरगोन जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती भारती आवास्या ने बताया कि लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत बहनों के खाते में 1250 रुपये की राशि जमा कराई जाएगी। पेंशन पाने वाली बहनों के खाते में 650 रुपये की राशि जमा होगी।
●》जिले की 9 जनपद पंचायत स्तर पर जमा राशि देखिए.》》
● जनपद पंचायत बड़वाह की 49 हजार 369 बहनों के खाते में 06 करोड़ 04 लाख 53 हजार 650 रुपये,
● जनपद पंचायत भगवानपुरा की 27 हजार 540 बहनों के खाते में 03 करोड़ 37 लाख 83 हजार 600 रुपये,
● जनपद पंचायत भीकनगांव की 32 हजार 566 बहनों के खाते में 03 करोड़ 97 लाख 81 हजार 100 रुपये,
● जनपद पंचायत गोगांवा की 21 हजार 535 बहनों के खाते में 02 करोड़ 61 लाख 43 हजार 550 रुपये,
● जनपद पंचायत झिरन्या की 30 हजार 660 बहनों के खाते में 03 करोड़ 77 लाख 58 हजार रुपये,
● जनपद पंचायत कसरावद की 42 हजार 645 बहनों के खाते में 05 करोड़ 17 लाख 99 हजार 50 रुपये,
● जनपद पंचायत खरगोन की 22 हजार 78 बहनों के खाते में 02 करोड़ 68 लाख 43 हजार 900 रुपये,
● जनपद पंचायत महेश्वर की 34 हजार 814 बहनों के खाते में 04 करोड़ 24 लाख 48 हजार 900 रुपये एवं
● जनपद पंचायत सेगांव की 14 हजार 508 बहनों के खाते में 01 करोड़ 76 लाख 91 हजार रुपये की राशि जमा होगी।
“उल्लेखनीय है कि लाड़ली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को जून 2023 से अक्टूबर 2024 तक मासिक आर्थिक सहायता राशि की कुल 17 किश्तों का अंतरण किया गया है”
●》जिले की 9 नगरीय क्षेत्रों में जमा राशि देखिए.》》
● बड़वाह की 3896 बहनों के खाते में 47 लाख 200 रुपये,
● खरगोन की 17 हजार 253 बहनों के खाते में 02 करोड़़ 09 लाख 27 हजार 850 रुपये,
● सनावद की 5315 बहनों के खाते में 64 लाख 84 हजार 150 रुपये,
● भीकनगांव की 2873 बहनों के खाते में 34 लाख 53 हजार 850 रुपये,
● बिस्टान की 3302 बहनों के खाते में 40 लाख 39 हजार 300 रुपये,
● करही की 1890 बहनों के खाते में 22 लाख 81 हजार 500 रुपये,
● कसरावद की 4005 बहनों के खाते में 48 लाख 06 हजार 450 रुपये,
● महेश्वर की 4143 बहनों के खाते में 50 लाख 20 हजार 350 रुपये तथा
● मंडलेश्वर की 2089 बहनों के खाते में 25 लाख 21 हजार 850 रुपये की राशि जमा होगी।
“इसके अतिरिक्त माह अगस्त 2023 एवं 2024 में 2 बार लाभार्थी महिलाओं को 250 रूपये की राशि की विशेष आर्थिक सहायता का भी अंतरण किया गया”
●》और अंत में.》》
यह योजना प्रदेश की महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार तथा परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना लगभग 18 हजार 984 करोड़ रूपये की राशि का प्रावधान किया गया है।