NEWS Leaders : संपदा 2.0 के तहत जिले की पहली रजिस्ट्री कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग के मार्गदर्शन में उप पंजीयक कार्यालय बड़वानी में हुई

NEWS Leaders : संपदा 2.0 के तहत जिले की पहली रजिस्ट्री कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग के मार्गदर्शन में उप पंजीयक कार्यालय बड़वानी में हुई
न्यूज लीडर्स : बडवानी

मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रारंभ की गई संपदा 2.0 प्रणाली के तहत कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग के मार्गदर्शन में शुक्रवार 24 अक्टूबर 2024 को जिले में पहली रजिस्ट्री उप पंजीयक कार्यालय, बड़वानी में संपादित की गई है।
इस प्रणाली से कुल 3 दस्तावेजों का पंजीयन किया गया। उक्त दस्तावेजों का पंजीयन जिला पंजीयक श्री प्रवीण मेहता के निर्देशन में उप पंजीयक श्री ओमप्रकाश पाटीदार द्वारा किया गया।
●》इनकी हुई पहली रजिस्ट्री.》》
संपदा 2.0 के तहत जिला रजिस्ट्रार कार्यालय में पहली रजिस्ट्री पक्षकार श्री राजेन्द्र बर्फा एवं श्री गजानंद पाटीदार की हुई। उप पंजीयक द्वारा रजिस्ट्री पूर्ण करते ही रजिस्ट्री की साफ्टकापी तत्काल पक्षकारों के मोबाईल पर प्राप्त हुई। संपदा 2.0 प्रणाली पूरी तरह से आधार कार्ड पर आधारित सिस्टम है।

इसमें व्यक्ति की पहचान आधार कार्ड से की जाती है। इस कारण खरीदी बिक्री से पहले आधार अपडेशन होना जरूरी है। विशेषकर तस्वीर पुराने होने, लबे समय से फिंगर प्रिंट अपडेट नहीं करने एवं लबे समय से मोबाईल नंबर अपडेट नहीं होने से त्रुटि की स्थिति रहती है। यदि आधार कार्ड अपडेट हो जाते है तो त्रुटि की स्थिति निर्मित नहीं होगी।

नई व्यवस्था के अमल में आने से संपत्ति को लेकर किसी भी तरह के होने वाले विवादों में भी कमी आयेगी। इसके लिये प्रत्येक संपत्ति की जीआईएस मेपिंग की गई है। इसके आधार पर पता चल जायेगा कि संपत्ति का असली मालिक कौन है।
