
‘नवग्रह की नगरी’ के कलेक्ट्रेट बस स्टॉप का नाम अब ‘भगवान नवग्रह बस स्टॉप’ होगा, दिशा बैठक में लिया निर्णय

खरगोन : न्यूज़ लीडर्स
खरगोन को नवग्रह की नगरी के नाम से जाना जाता है, मंदिर के समीप बने बस स्टॉप को अब ‘भगवान नवग्रह बस स्टॉप’ के नाम से जाना जायेगा।

जी हां शुक्रवार को खरगोन मुख्यालय में हुई जिला विकास समन्वय और निगरानी की बैठक में इस निर्णय की अनुशंसा खरगोन और खंडवा लोकसभा के संसद सदस्य श्री गजेन्द्रसिंह पटेल और श्री ज्ञानेश्वर पाटील की उपस्थिति में हुई। इस अनुशंसा के बाद कलेक्ट्रेट बस स्टॉप ‘भगवान नवग्रह बस स्टॉप’ कहलायेगा।
