NEWS Leaders : लाश मिलने से फैली सनसनी, मृतक को पेट्रोल से जलाया जो औरंगाबाद का नामी बिल्डर है पुलिस का खुलासा

NEWS Leaders : लाश मिलने से फैली सनसनी, मृतक को पेट्रोल से जलाया गया है जो औरंगाबाद का नामी बिल्डर है
न्यूज लीडर्स : भारत पटेल खरगोन

खरगोन जिले की सनावद तहसील के अंतर्गत भीकनगांव सनावद मार्ग के घोड़वा घाट में एक लाश मिलने से सनसनी फैली, मृतक को पेट्रोल से जलाया गया है, जो औरंगाबाद का नामी बिल्डर है।
●》महाराष्ट्र पुलिस का खुलासा, पेट्रोल से जलाया गया.》》
महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार मृतक को मारकर पेट्रोल से जलाया गया है। मृतक का नाम किशोर लोहकरे 45 निवासी औरंगाबाद महाराष्ट्र का बताया जा रहा है। असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर संजय गीत्ते ने बताया कि पिछले 3 दिनों से महाराष्ट्र पुलिस मृतक की खरगोन जिले के सनावद भीकनगांव थाने में सर्चिंग कर रही है।
धर्मराज मीना पुलिस अधीक्षक खरगोन कर रहे है खुलासा
“मोबाइल लोकेशन के आधार पर मृतक की लाश बरामद की है। मृतक की पहचान उसके भाई ने की है”
●》मृतक औरंगाबाद का नामी बिल्डर है.》》
असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर संजय गीत्ते ने बताया की मृतक किशोर औरंगाबाद का नामी बिल्डर है। बहुत बड़ा आदमी है। पुलिस के अनुसार इधर आसपास के ही कुछ लोग उसे अगवा कर लाये ओर घोड़वा के जंगल में मारकर पेट्रोल डालकर जला दिया।

मामले की ओरंगाबाद पुलिस के साथ सनावद पुलिस भी जांच कर रही है। वही क्षेत्र में लाश मिलने के बाद सनसनी फेल गई। मृतक के शव का पीएम कर परिजनों को दिया जाएगा। सूचना पर टीआई इंद्रेश त्रिपाठी ने घटना स्थल पर निरीक्षण कर आसपास के लोगो से मामले के संबंध में पूछताछ की।
