
NEWS Leaders : जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन में विधायक ने अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा स्थापना की घोषणा
प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज बड़वानी विजेता तथा सेंधवा व पानसेमल की टीम उपविजेता रही
न्यूज लीडर्स : सतीश केवट पानसेमल
शासकीय महाविद्यालय पानसेमल में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विधायक श्री श्याम बर्डे ने इस अवसर पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा स्थापना की घोषणा की।
श्री अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में सेंधवा, निवाली, बड़वानी, पानसेमल व अन्य शासकीय महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ माता सरस्वती पूजन और अतिथियों ने मंच से अपने विचार रखे। विधायक श्री श्याम बर्डे ने टॉस करके मैच प्रारंभ करवाया। विधायक ने सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन और टीम भावना से खेलने की बात कही।
“पानसेमल महाविद्यालय में ‘भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई’ की प्रतिमा स्थापना की घोषणा विधायक ने की”

●》और अंत में.》》
इस दौरान विधायक श्याम बर्डे, प्राचार्य डॉ बी एस मुजाल्दा, डॉ सुनील बागले, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद वसावे, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष सचिन चौहान, राम सोनाने, रामचंद्र सोनिस सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील बागले ने किया। आभार संस्था प्राचार्य डॉ बी एस मुजाल्दा ने किया।
