निमाड़ खबरब्रेकिंग

NEWS Leaders : दुष्कर्म के आरोपी को मात्र 8 माह में विशेष न्यायालय बड़वानी ने सुनाई आजीवन कारावास कि सजा

NEWS Leaders : दुष्कर्म के आरोपी को मात्र 8 माह में विशेष न्यायालय बड़वानी ने सुनाई आजीवन कारावास कि सजा

ऑपरेशन संकल्प के तहत बड़वानी पुलिस की एक और बड़ी सफलता

न्यूज लीडर्स : बड़वानी

दुष्कर्म के आरोपी को मात्र 8 माह में विशेष न्यायालय बड़वानी ने सुनवाई कर आजीवन कारावास कि सजा सुनाई। दुष्कर्म कर जान से मारने कि धमकी देने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

“माननीय विशेष न्यायधीश श्रीमती संध्या मनोज श्रीवास्तव द्वारा आरोपी को मात्र 8 माह के भीतर विचारण कर आरोपी को अजीवन कारावास से दण्डित किया गया है”

●》ऑपरेशन संकल्प के तहत प्रकरण था दर्ज
》》

ऑपरेशन संकल्प के तहत थाना अंजड़ में 8 फरवरी 2024 को दर्ज अपराध क्रमांक 76/2024 धारा 375, 376(2)(एन), 506 भादवि व 5(एल/6) पॉक्सो एक्ट में आरोपी अकिल पिता कैलाश नरगावें जाति भिलाला उम्र 19 वर्ष निवासी बैड़ीपुरा छापरी के विरुद्ध पीड़िता ने दुष्कर्म कर जान मारने कि धमकी देने की, रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

“इस उत्कृष्ट विवेचना के लिए विवेचक उप निरीक्षक राजेन्द्र सोलंकी थाना अंजड़ को पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने सम्मानित किया”

बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जिले में ऑपरेशन संकल्प की शुरुआत की गई हैं। जिसके अंतर्गत पुलिस विवेचना को अधिक से अधिक पेशेवर एंव वैज्ञानिक बनाया गया है। वहीं उल्लेखनीय कार्य करने वाली समस्त टीम को प्रशंसित करते हुए आगामी प्रकरणों में और अधिक दक्षता से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!