NEWS Leaders : निर्माण कार्यो में रखा जाये गुणवत्ता का ध्यान-कलेक्टर डॉ. फटिंग, कलेक्टर श्री कृष्ण गौशाला पहुंचे, किया अवलोकन

NEWS Leaders : निर्माण कार्यो में रखा जाये गुणवत्ता का ध्यान-कलेक्टर डॉ. फटिंग, कलेक्टर श्री कृष्ण गौशाला पहुंचे, किया अवलोकन
न्यूज लीडर्स : राजेश नाहर खेतिया

जिले में होने वाले शासकीय भवनों के निर्माण कार्यो में समस्त निर्माण ऐजेंसी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। साथ ही निर्माण कार्यो को समय सीमा में पूर्ण कर उसे हेण्डओवर कर भवन में संचालित विभागीय कार्यालय को प्रारंभ करे, जिससे कि शासन की योजनाओं का लाभ रहवासियों को मिल सके। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने विकासखण्ड पानसेमल के दौरे के दौरान कही।
इस अवसर पर ग्राम भातकी में निर्माणाधीन उचित मूल्य की दुकान एवं ग्राम बांदरियाबड़ में निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर के ग्राम निसरपुर स्थित श्री कृष्ण गौशाला का अवलोकन के समय गौशाला के संचालक व स्वामी सन्तोषचैतन्य जी ने जानकारी देते हुए कलेक्टर जी का शाल पुष्पहार से अभिनन्दन किया।
कलेक्टर ने डॉ. राहुल फटिंग ने भारत सरकार की सेंट्रल सेक्टर स्कीम 10000 एफपीओ और संवर्धन के तहत देवमोगरा माता कृषि विकास फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी का भ्रमण कर बोर्ड मेम्बर के साथ कम्पनी द्वारा किसानों को दिए जानें वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने बताया कि खाद, दवाई, बीज इनपुट सदस्य किसानों को रियायतो के साथ उपलब्ध कराया है।
कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान एसडीएम पानसेमल श्री रमेश सिसोदिया, जनपद पंचायत पानसेमल सीईओ श्री महेश पाटीदार, तहसीलदार सुनील सिसोदिया, नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक विजेंद्र मोरे, उपसंचालक कृषि श्री आरएल जामरे, पी आय यू , कृषि, राजस्व, नगर पंचायत खेतिया के कर्मचारी भी उपस्थित थे।