निमाड़ खबरब्रेकिंगमध्यप्रदेश
NEWS Leaders : परीक्षा परिणाम शून्य आने पर कलेक्टर के संज्ञान के बाद आयुक्त ने किया प्रभारी प्राचार्य को निलंबित
NEWS Leaders : परीक्षा परिणाम शून्य आने पर कलेक्टर के संज्ञान के बाद आयुक्त ने किया प्रभारी प्राचार्य को निलंबित
न्यूज लीडर्स : राजेश नाहर खेतिया
खेतिया क्षेत्र के ग्राम मल्फा के शासकीय उच्चतर विद्यालय की कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम 00 शून्य आने पर बड़ी कार्रवाई हुई है।
“परिणाम शून्य आने पर बड़वानी जिला कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए इस संबंध में सहायक आयुक्त को निर्देश दिए।”
●》परीक्षाफल शुन्य ने सब को चौंकाया.》》
गौरतलब है की मल्फा विद्यालय के 85 विद्यार्थियों ने परीक्षा केंद्र टेमला पर परीक्षा दी थी। किंतु 85 में से कोई भी छात्र उत्तीर्ण नहीं हो पाया। परीक्षा परिणाम शून्य आने पर पालको ने आक्रोश व्यक्त करते हुए जांच की मांग की थी। फलस्वरूप बड़ी कार्रवाई सामने आई है।
●》आयुक्त ने की बड़ी कार्रवाई.》》
आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा आदेश जारी कर प्रभारी प्राचार्य आलोक सिसोदिया को उनके मूल पद उच्च शिक्षक श्रेणी शिक्षक पद पर शिक्षा अधिकारी कार्यालय सेंधवा में निलंबन अवधि में भेजा है।