NEWS Leaders : खेती कार्य में जुटीं झाबुआ रतलाम सांसद अनीता नागर सिंह चौहान
NEWS Leaders : खेती कार्य में जुटीं झाबुआ रतलाम सांसद अनीता नागर सिंह चौहान
न्यूज लीडर्स : संजय वाणी अलीराजपुर
अलीराजपुर जिले में इन दिनों खेती किसानी का काम जोर शोर से चल रहा है। हर कोई किसान अपने खेतों में काम करते, फसल कटाई करते देखा जा सकता है पर जब कोई सांसद खेतों में कार्य करते नजर आए तो निगाहे उस दृश्य पर ठहर जाती हैं।
“अब ऐसा ही एक नजारा अलीराजपुर में देखने को मिला। जहां रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र की सांसद अनीता नागर सिंह चौहान अपने खेतों के कार्य करती नजर आई।”
कितने सहज भाव से खेती-किसानी करती दिखाई रही है, सांसद महोदया किसी प्रकार का कोई अंहकार और ना ही सत्ता का पावर दिख रहा है। उन नेताओं ने इससे प्रेरणा लेना चाहिए।
ग्राम डोबलाझिरी की रहने वाली सांसद अनीता नागर सिंह चौहान को खेती से इतना लगाव हैं की वह लोकसभा क्षेत्र में व्यस्तता के बाद भी खेत में काम कर रही है। जब सांसद अनीता चौहान से पूछा तो उन्होने कहा कि,
उन्होंने युवाओं से खेती पर ध्यान देने की अपील करते हुए कहा की युवाओं को भी खेती-बाड़ी करने से नहीं हिचकना चाहिए। सभी को खेती में कार्य करना चाहिए ताकि हम गरीबी हटा पाएं और आत्मनिर्भर बनें।