NEWS Leaders : सड़कों पर आवारा पशु पाये जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश
खरगोन : न्यूज लीडर्स
कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्र की मुख्य सड़कों पर आवारा पशु पाये जाने पर उन्हें पकड़कर गौशाला पहुंचाये।
जिन लोगों के पशु सड़कों पर बैठे या घुमते पाये जाए उनके मालिकों पर जुर्माने की कार्यवाही की जाए। जिले में कहीं पर भी सड़कों पर गौवंश या अन्य पशु नजर नहीं आना चाहिए। पशु मालिकों को भी हिदायत दी जाए कि वे अपने पशुओं को बांध कर रखें। सड़कों पर गौवंश एवं अन्य पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने यह निर्देश दिए गए हैं।