NEWS Leaders : बड़वानी जिले में पिछले 24 घंटों में बारिश नहीं हुई, सेंधवा में 2 और वरला में 8 मिलीमीटर नाम मात्र बारिश
बड़वानी : न्यूज लीडर्स
विगत 24 घण्टे के दौरान जिले के 10 वर्षामापी केन्द्रों में से बड़वानी, पाटी, अंजड, ठीकरी, राजपुर, चाचरियापाटी, पानसेमल और निवाली में वर्षा नहीं हुई । केवल सेंधवा में 02.00 और वरला में 08.00 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई।
●》वर्तमान बारिश की स्थिति.》》
भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक तक बड़वानी में 487.01 मिलीमीटर, पाटी में 487.02 मिलीमीटर, अंजड़ में 511.00 मिलीमीटर, ठीकरी में 518.00 मिलीमीटर, राजपुर 494.00 मिलीमीटर, सेंधवा 740.0 मिलीमीटर, चाचरियापाटी में 900.0 मिलीमीटर, वरला में 683.7 मिलीमीटर, पानसेमल में 781.0 मिलीमीटर तथा निवाली में 1058.6 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है। जिले की औसत वर्षा आज दिनांक तक 666.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है।
●》पिछले वर्ष हुई बारिश की स्थिति.》》
जबकि गत वर्ष आज के ही दिनांक तक बड़वानी में 367.5 मिलीमीटर, पाटी में 195.9 मिलीमीटर, अंजड़ में 339.9 मिलीमीटर, ठीकरी में 494.6 मिलीमीटर, राजपुर में 332.6 मिलीमीटर, सेंधवा में 371.0 मिलीमीटर, चाचरियापाटी में 551.0 मिलीमीटर, वरला में 520.4 मिलीमीटर, पानसेमल में 368.8 मिलीमीटर एवं निवाली में 474.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई थी। गतवर्ष आज दिनांक तक जिले में 401.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज हुई थी।