
NEWS Leaders : आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका की अनंतिम सूची जारी, 30 अगस्त तक दावे आपत्ति आमंत्रित

बड़वानी न्यूज लीडर्स
सेंधवा विकासखण्ड अंतर्गत ऑगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका की नियुक्ति हेतु खण्ड स्तरीय चयन समिति की बैठक एसडीएम राजस्व की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिसमें परियोजना सेंधवा अंतर्गत ऑगनवाडी कार्यकर्ता पद पर ऑगनवाडी केन्द्र भामन्या से सुनीता ग्यारसीलाल जाधव एवं ऑगनवाडी सहायिका के पद पर केंद्र झिरीजामली से जागृती ताराचंद मोरे, केंद्र शिवन्यापानी से सरिता विकास आर्य एवं केंद्र बख्तरिया से अनीता जायमल का अंनतिम चयन किया गया।

“अनंतिम चयन के विरूद्ध आपत्तिया 23 से 30 अगस्त तक परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सेंधवा और वरला में प्राप्त की जावेगी”
परियोजना कार्यालय वरला अंतर्गत ऑगनवाडी कार्यकर्ता पद पर ऑगनवाडी केन्द्र मोहनपडावा-2 से कविता जाहरिया एवं सहायिका के पद पर केंद्र पांजरीया जामन्यापानी से सविता नानसिंह का अंनतिम चयन किया गया।
