राजकाज

NEWS Leaders : जहां सूरज आकर डाले सबसे पहले डेरा, यह भारत देश है मेरा, आचार्य दादूजी के गायन के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन

NEWS Leaders : जहां सूरज आकर डाले सबसे पहले डेरा, यह भारत देश है मेरा, आचार्य दादूजी के गायन के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन

न्यूज लीडर्स : राजेश नाहर खेतिया

भागवत कथा तो आपके आने का बहाना है, सच तो यह है कि आप सबके अन्तर्मन को जगाना है। उक्त विचार आचार्य श्री दादू जी महाराज ने शहर के श्री बालाजी कॉटन इंडस्ट्रीज पर 12 अगस्त से जारी श्रीमद् भागवत जी कथा का आज समापन  के अवसर पर कहे।

●》श्रीमद् भागवत कथा का आरंभ.》》

श्रीमद् भागवत कथा का आरंभ  एक विशाल कलश यात्रा से हुआ जो गायत्री शक्तिपीठ परिसर से निकलकर बालाजी कॉटन पहुंची। जहां मालवीय परिवार के सदस्यों ने श्रीमद्भागवत जी व आचार्यश्री  दादूजी महाराज की धार्मिक महत्व अनुसार अगवानी की। श्रीमद्भागवत सत्संग लगातार एक सप्ताह चली।
जिसका खेतिया शहर एवं शहर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों ने कथा का रसपान किया है।

●》श्रीमद् भागवत कथा से श्रावण मास में वातावरण धर्ममय हुआ.》》

श्री दादूजी महाराज ने विभिन्न प्रसंगों के माध्यम से श्रीमद्भागवत कथा के साथ साथ जीवन जीने के उपाय, कर्मों की प्रधानता पर अपनी बात कही। श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन से श्रावण मास में वातावरण धर्ममय हुआ। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग यहां कथा श्रवण करने पहुंचे आज कथा समापन के अवसर पर आचार्य श्री दादू जी महाराज ने राष्ट्र भक्ति व अपने अन्तर्मन को लेकर विचार रखे।

देश भक्ति का गीत सुनाकर सबको भाव विभोर कर दिया। कथा के समापन दिवस पर कई लोंगो कथा में पहुंच कर पूजन कर आचार्य श्री का अभिनन्दन भी किया। कथा के आयोजक कथा सुनने आये सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते रहे। श्रावण माह में हुए इस आयोजन में सप्ताह भर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति बनी रही।

●》और अंत में.》》

कथा समापन के दौरान पूर्व मंत्री प्रेमसिंह पटेल अपने साथियों,भाजपा के पदाधिकारियों सहित शामिल हुए। आचार्य श्री का शहर की अनेक संस्थाओं के प्रमुखों ने अभिनन्दन किया। श्रीबालाजी कॉटन में आयोजित श्रीमद भागवत जी सत्संग के प्रमुख आयोजक गजानंद बालासा मालवीय परिवार की और से अमित मालवीय ने कथा श्रवण हेतु पधारें श्रद्धालुओं का विनम्रता से आभार व्यक्त किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!