राजकाज
NEWS Leaders : कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मोंटू सोलंकी ने कर विजेता टीम को पुरस्कृत किया
NEWS Leaders : कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मोंटू सोलंकी ने कर विजेता टीम को पुरस्कृत किया
न्यूज लीडर्स : सेंधवा
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सेंधवा विधानसभा के ग्राम जामटी में कब्बड़ी प्रतियोगिता आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मोंटू सोलंकी थे।
इस कब्बड़ी प्रतियोगिता कार्यक्रम में महात्मा गांधी की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर मैदान की पूजा कर खेल का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में 49 टीमों ने भाग लिया।
“कबड्डी प्रतियोगिता में फाइनल में उदय क्लब धवली और निसरपुर के बीच खेला गया। जिसमें उदय क्लब धवली टीम विजय हुई”
सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी ने विजेता टीम को 14444, उप विजेता टीम को 7777, रूपये ईनाम दिया गया। इस मौके पर विशेष अतिथि राकेश रावत, उमराव पटेल उपस्थित रहे।