
NEWS Leaders : आयशर वाहन मोयदा के समीप पलटा, बड़ा हादसा टला, कोई जनहानि नही
न्यूज लीडर्स : सतीश केवट पानसेमल
इंदौर से महाराष्ट्र की और जा रहा आयशर वाहन मोयदा के समीप अनियंत्रित होकर पलटा गया। बड़ा हादसा टला और किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई।

पानसेमल थाना में एक आयशर वाहन दुर्घटना ग्रस्त होकर पलट गया। जिसकी सूचना के बाद डायल 100 वाहन मौके पर पहुंची। जानकारी अनुसार घटना थाना क्षेत्र के ग्राम मोयदा के निकट हुई। जहां सेंधवा खेतिया स्टेट हाइवे पर आयशर अचानक पलट गया। डायल 100 पॉयलेट संदीप पाटिल और कांस्टेबल बहादुर चौहान ने ग्रामीणों और वाहन चालक से जानकारी ली।

उन्होंने बताया आयशर वाहन इंदौर से नंदुरबार की ओर जा रहा था और अचानक आयशर वाहन के किसी हिस्से के क्षतिग्रस्त होने से यह हादसा हुआ। घटना में वाहन चालक सुरक्षित है।
