
NEWS Leaders : सिरवेल महादेव में झरने का रौद्र रूप देखिए
भगवानपुरा से विजय पाटील की रिपोर्ट
सिरवेल क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में हो रही लगातार तेज बारिश से सिरवेल महादेव का प्रसिद्ध झरना अपने रौद्र रूप में बहने लगा हैं। लगातार जारी बारिश से झरना लबालब होकर गिर रहा हैं।
वहीं सिरवेल पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी मंदिर परिसर के बाहर तैनात हैं। फिलहाल तेज बारिश के कारण गुफा में महादेव दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को रोक दिया गया हैं।

क्योंकि गुफा के दोनों छोर से झरना लबालब होकर गिर रहा है। यहां पिछले 8, 9 दिनों से बारिश हो रही हैं। फिलहाल झरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
