NEWS Leaders : ब्रेक फेल कंटेनर मिट्टी के ठेर से टकराकर पास से निकल रही कार पर पलटा, बच्चों सहित आठ कार सवार बचे

NEWS Leaders : ब्रेक फेल कंटेनर मिट्टी के ठेर से टकराकर पास से निकल रही कार पर पलटा, बच्चों सहित आठ कार सवार बचे
न्यूज लीडर्स : जफर अली धार
“जाको राखे साइयां मार सके ना कोई,”
यह कहावत उस समय राऊ-खलघाट फोरलेन के ग्राम बाकानेर में निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर, चरितार्थ हो गई। जब एक ब्रेक फेल कंटेनर, बैरिकेट्स तोड़ते हुए मिट्टी के ठेर से टकराने के बाद पास से निकल रही एक कार पर जा पलटा। गनीमत है की कार में आठ सवारो की जान बच गई।
इंदौर कि तरफ से आकर गणपति घाट उतरकर आ रहा कंटेनर यु के 04 सी ए 9294 के गणपति घाट पर ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक फेल कंटेनर 2 किलोमीटर तक तेज गति में घाट उतरता रहा। गनीमत रही कि, उस दौरान अन्य वाहन कंटेनर की चपेट में नहीं आए।
वहीं ब्रेक फेल कंटेनर निर्माणधीन फ्लाई ओवर के लिए लगाए बैरिकेड्स तोड़कर, मिट्टी के ठेर से जा टकराया । तभी कंटेनर टकराने के बाद पलटने के दौरान, पास से निकल रही इंदौर तरफ से आ रही कार एमपी 09 सी झेड 8040 जो की महेश्वर तरफ जा रही थी, के ऊपर कंटेनर पलट गया।

गनीमत रही कि, कार में सवार बच्चों सहित कुल आठ लोगों को चोट नहीं आई। तुरंत ग्रामीणों की मदद से कार में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
तत्काल सूचना लगते ही मौके पर काकड़दा चौकी प्रभारी मिथुन चौहान सहित पुलिस बल मौके पर पहुंची। पास में चल रही निर्माणधीन फ्लाई ओवर की पोकलेन से कंटेनर को उठाया और दबी हुई कार को भी बाहर निकाला गया। वहीं क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क से हटाया गया। जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से चालू हुआ।
