NLS स्पेशलखास-खबरदेश-विदेशमध्यप्रदेशराष्ट्रीयलाईव चेनल
NEWS Leaders : प्रधानमंत्री ने “मन की बात” कार्यक्रम में महेश्वर की प्रसिद्ध साड़ी का उल्लेख किया
NEWS Leaders : प्रधानमंत्री ने “मन की बात” कार्यक्रम में महेश्वर की प्रसिद्ध साड़ी का उल्लेख किया
न्यूज लीडर्स विशेष
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “मन की बात” कार्यक्रम में महेश्वर की प्रसिद्ध साड़ीयो के बारे में उल्लेख करते हुए कहा,
“देश के अलग-अलग हिस्सों में कारीगर, Handloom को लोकप्रिय बनाने में जुटे हैं। चाहे ओडिशा की ‘संबलपुरी साड़ी’ हो, चाहे मध्यप्रदेश की ‘माहेश्वरी साड़ी’ हो, महाराष्ट्र की ‘पैठाणी’ या विदर्भ के ‘हैंड ब्लॉक प्रिंट्स ’ हों, चाहे हिमाचल के ‘भूट्टिको’ के शॉल और ऊनी कपड़े हों, या फिर, जम्मू-कश्मीर के ‘कनि’ शॉल हों। देश के कोने-कोने में हैंडलूम कारीगरों का काम छाया हुआ है।”
●》》निमाड़ की महेश्वरी साड़ी की शोहरत.》》
महेश्वर की साड़ियाँ अपनी सुंदरता और उच्च गुणवत्ता के लिए जानी जाती हैं। ये साड़ियाँ हाथ से बुनी जाती हैं और उनकी डिज़ाइन और रंग संयोजन बहुत ही आकर्षक होते हैं। यहाँ की साड़ियाँ बनावट और कला का उत्कृष्ट नमूना हैं। यह भारतीय हस्तशिल्प की महान परंपरा को दर्शाती हैं।